26 को शुरू होना है विधानसभा सत्र जाने अभी कितनों की रिपोर्ट आएगी पॉजिटिव. इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप कोरोना पॉजीटिव. अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी आ चुके है पॉजीटिव हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से आरंभ होना है इससे पूर्व की विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य विधायकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने आरंभ हो गई है. ध्यान देने वाली बात यह है की गृहमंत्री वे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा अध्यक्ष को कहा था की विधानसभा में जाने से पूर्व सबकी कोरोना जांच हो और उसे विधानसभा अध्यक्ष ने माना था . आज 24 तारीख को अभी से इस प्रकार के परिणाम आने लगे हैं आने वाला समय बताएगा की विधानसभा सत्र में कितने विधायक भाग ले पाएंगे और क्या क्या कुछ देखने को मिलेगा Post navigation क्या रोजमर्रा की जरूरतों में आती है शराब, दवा के साथ दारू जरूरी है क्या : वशिष्ट गोयल मेयर मधु आजाद ने जलभराव की समस्या के समाधान बारे अधिकारियों को दिए सुझाव