24 अगस्त 2020, स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा जो संघी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या को लेकर सीबीआई जांच के लिए हाय तौबा मचाते रहे वे दोगड़ा अहीर-महेंद्रगढ़ की एक साधारण परिवार की बच्ची की नोएडा उत्तरप्रदेश के एक गुरुकुल में हुई संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच अपनी उत्तरप्रदेश भाजपा-योगी आदित्यनाथ सरकार से कहकर क्यों नहीं करवाते? विद्रोही ने कहा एक सेलिब्रिटी की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष-स्वतंत्र जांच भाजपा के लिए जरूरी है1 पर एक आम आदमी की बेटी की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच भाजपाइयों के लिए गैर जरूरी है1 भाजपा के दौहरे मापदंड बताते हैं भाजपा-संघ उच्च लोगों के हितों की पोषक पार्टी है, आमजन उसके लिए केवल वोट पाने के अलावा कोई महत्व नहीं रखते1 महेंद्रगढ़ जिले केदोंगड़ा अहीर गांव के निवासी नवीन शर्मा की दसवीं कक्षा में पढऩे वाली बेटी सपना की संदिग्ध हालतो में वेदधाम गुरुकुल गांव सोरखा सैक्टर-115 नोएडा उत्तरप्रदेश मे मौत होने पर भी बिना पोस्टमार्टम कराए गुरुकुल प्रबंधन लडक़ी का दाह संस्कार करवा देता है1 उत्तर प्रदेश पुलिस संदिग्ध मौत पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं करती, आंच नहीं करती1 विद्रोही ने कहा सवाल उठता है कि जब सपना के पिता नवीन शर्मा व उनके परिवारजन अपनी बेटी की संदिग्ध मौत के लिए गुरुकुल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो उस बच्ची की संदिग्ध मौत की जांच से उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस क्यों भाग रही है? विद्रोही ने मांग की दोंगड़ा अहीर की बेटी सपना की वेदधाम गुरुकुल नोएडा उत्तर प्रदेश में हुई संदिग्ध मौत की जांच परिवार जनों की इच्छा के अनुसार सीबीआई से करवाई जाए, ताकि इस संदिग्ध मौत का सच सामने आ सके1 Post navigation लोकडाउन में शराब घोटाले में सत्तारूढ़ नेताओं ने मोटी चांदी कूटी : विद्रोही भाजपा-जजपा सरकार के कुशासन ने हरियाणा को आर्थिक बदहाली की तरफ धकेला : विद्रोही