– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा अत्याधुनिक एवं वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस स्वीमिंग पुल – यहां पर 6 लेन स्वीमिंग पुल, वर्ल्ड क्लास चेंजिंग रूम एवं टॉयलेट, गर्म एवं ठंडे पानी की सुविधा, 50 लोगों के बैठने की सुविधा, मेडिकल, कोच एवं लाइफ गार्ड, योगा एवं जिम सहित कैफेटेरिया एवं रेस्टोरेंट की होगी सुविधा गुरुग्राम, 23 अगस्त। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने रविवार को गुरुग्राम के कमला नेहरू पार्क में अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय स्वीमिंग पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कमला नेहरू पार्क में बनाए जाने वाले इस अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय स्वीमिंग पुल सुविधा में 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत आएगी। यहां पर 6 लेन स्वीमिंग पुल, वर्ल्ड क्लास चेंजिंग रूम एवं टॉयलेट, गर्म एवं ठंडे पानी की सुविधा, 50 लोगों के बैठने की सुविधा, मेडिकल, कोच एवं लाइफ गार्ड, योगा एवं जिम सहित कैफेटेरिया एवं रेस्टोरेंट की सुविधा विकसित की जाएगी। इस मौके पर कमला नेहरू पार्क सुधार समिति के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने विधायक एवं निगम अधिकारियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। श्री सिंगला ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किये तथा आह्वान किया कि वे पौधे लगाकर उनका पालन-पौषण करें। विधायक ने कहा कि इस अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय स्विमिंग सुविधा के बन जाने के बाद गुरुग्राम के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त करके अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे तथा पूरे विश्व में गुरुग्राम का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम के कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत, जिला खेल अधिकारी , कमला नेहरु पार्क सुधार समिति एवं जीआईए के अध्यक्ष जेएन मंगला, महासचिव प्रेमचंद बंसल, उप प्रधान गोपाल जिंदल, कोषाध्यक्ष डीएल मंगला, गुरदयाल वालिया, सुधीर गुप्ता, रमेश जरावता, देवेश गुप्ता, रितेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation फ्लाईओवर गिर गया कोई बड़ी बात नहीं : वशिष्ट गोयल मंदिर निर्माण के लिए दूर हुआ सभी मनमुटाव