नारनौल: महेंद्रगढ-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह का मारूति शिफ्ट वाला पत्र वायरल होते ही राव इंद्रजीत सिंह व रामपुरा हाउस के विरोधी एक बार फिर आक्रमक होते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल सांसद के इस पत्र पर यह भी टिप्पणियां की जा रही है क्या अब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस पर संज्ञान लेेंगे। लोगों का कहना है कि यह सर्वविदित है कि गत लोकसभा चुनावों में किस प्रकार से राव इंद्रजीत सिंह ने लांबिंग करके चौधरी धर्मवीर सिंह को टिकट दिलाने में कामयाबी हासिल की थी और अहीरवाल में घूम-घूमकर उनके पक्ष में प्रचार कराया था। यह भी रिकार्ड की बात है कि जिला भिवानी की बजाय जिला महेंद्रगढ से चौधरी धर्मवीर सिंह को अधिक वोट मिले थे। राव इंद्रजीत सिंह ने जिला की जनता से बहुत कुछ आह्वïान किया था और अपनी पगड़ी की इज्जत तक की बात रख दी थी। अब सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि सांसद धर्मवीर सिंह ने अपने जिस पत्र में जिन-जिन सड़कों और लॉजिस्टिक हब की बात कही है, वो दादरी जिला की बजाय जिला महेंद्रगढ में अधिक सुगम है। वहीं महेंद्रगढ के पास खुडाना में आईआईटी की घोषणा सरकार कर चुकी है। ऐसी स्थिति में सांसद को अपने पत्र में सच्चाई लिखकर जिला महेंद्रगढ में इस प्लांट को शिफ्ट करने की मांग करनी चाहिए थी। अब देखना यह है कि क्या राव इंद्रजीत सिंह अपने पुराने गृहक्षेत्र और समर्थकों के गढ जिला महेंद्रगढ की जनता के हित में मारूति प्लांट शिफ्ट की पैरवी करेंगे या फिर सांसद के राजनैतिक हित में। या फिर अनेक मुद्दों की तरह इस पर भी चुप्पी साधे रखेंगे। Post navigation मारूति प्लांट दादरी में लाने के सांसद धर्मवीर ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र नारनौल महिला कालेज के प्राचार्य पर 52 लाख की खरीद में गबन का आरोप, उच्चतर शिक्षा निदेशक ने बनाई जांच कमेटी