मंत्रालय ने बताया कि राजीव कुमार वर्तमान चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की जगह लेंगे, जो कि 31 अगस्त को अपने कार्यभार से मुक्त होंगे. लवासा पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. नई दिल्ली: पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह अशोक लवासा की जगह लेंगे. विधि मंत्रालय ने शुक्रवार रात को अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी. अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय ने बताया कि राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अशोक लवासाकी जगह लेंगे, जिनका इस्तीफा 31 अगस्त से प्रभावी होगा. अशोक लवासा एशियाई विकास बैंक में उपाध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी हैं. विधि मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. पदभार करने की तिथि से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी. वह अशोक लवासा की जगह लेंगे, जिनका इस्तीफा 31 अगस्त 2020 से प्रभावी होगा.” सुनील अरोड़ा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. अशोक लवासा के अलावा दूसरे चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा हैं. कुमार 10 दिन बाद इन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम का हिस्सा बनेंगे. लवासा पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. Post navigation मोदी की धोनी की तारीफ के मायने ? माॅल , मंदिर और कोरोना , क्यों नहीं रोना ,,,,?