सभी प्राइवेट स्कूलों की एग्जिस्टिंग लिस्ट जारी करने की यूनियन ने की माँग बंटी शर्मा सुनारिया प्राइवेट स्कूलों की यूनियन द्वारा शिक्षा विभाग से सभी स्कूलों को लिस्ट में शामिल करके एग्जिस्टिंग सूची जारी करने की मांग की हैं यूनियन प्रधान ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई एग्जिस्टिंग स्कूलो कि सूची पूरी नही हैं इस लिस्ट में हर जिले से अनुमान लगाने पर हजारों की संख्या में ऐसे स्कूल बच गए हैं। जो पिछले 30 से 40 सालो से चल रहे हैं और अब भी चल रहे हैं और पिछले लगातार कई सालों से अपने स्कूल के बच्चो को बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल कर रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग की रुष्ट कार्य प्रणाली के कारण भविष्य में वो मान्यता लेने से वंचित रह जाएंगे जिसका सीधा असर उस स्कूल में पढ़ रहे बच्चो पर पड़ेगा प्राइवेट स्कूलों ने भी शिक्षा विभाग से मांग की हैं। कि जो स्कूल हरियाणा में पिछले 30 साल से बोर्ड से मान्यता लेकर चल रहे हैं उनके नाम एग्जिस्टिंग सूची में शामिल क्यों नही हैं और उन बचे हुए स्कूलों को भी सूची में शमिल करके दोबारा सूची जारी करने की माँग की हैं गौरतलब हैं कि हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन मान्यता देने बारे आदेश जारी किए गए हैं ओर भविष्य में मान्यता अप्लाई करने के लिए भी ऑनलाइन कार्य किया जाएगा जिसके लिए शिक्षा विभाग ने मान्यता के लिस्ट प्राइवेट स्कूलों की सूची जारी करके ऑनलाइन अप्लाई बारे आदेश जारी किए हैं लेकिन इनमें हरियाणा के हजारों स्कूल रह गए जो पिछले 30 से 40 वर्षो से शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हैं जिससे उनके भविष्य पर भी खतरे के बादल मंडरा गए हैं Post navigation हरियाणा सरकार ने शनिवार और रविवार को सभी सार्वजनिक, निजी कार्यालयों एवं सभी बाज़ार बंद रखने के आदेश जारी किया स्वच्छता रैंकिंग – सरकार अपनी पीठ थपथपाकर खुद मुंह मियां मिट्ठू बन रही : विद्रोही