जमीनी धरातल पर हरियाणा के सभी शहरों, कस्बों में गंदगी की भरमार है और कथित स्वच्छता का दूर-दूर तक अता-पता नहीं है

22 अगस्त 2020,  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि स्वच्छता के जिस कथित सर्वे में हरियाणा के कुछ शहरों की रैंकिंग सुधारने पर हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार अपनी पीठ थपथपाकर खुद मुंह मियां मिट्ठू बन रही है1 पर हकीकत यह है जमीनी धरातल पर हरियाणा के सभी शहरों, कस्बों में गंदगी की भरमार है और कथित स्वच्छता का दूर-दूर तक अता-पता नहीं है1               

  विद्रोही ने कहा कि कागजों में स्वच्छता रैंकिंग सुधारने से वास्तविकता नहीं बदलने वाली1 उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में उनके खुद के शहर रेवाड़ी की रैंकिंग में काफी सुधार का दावा किया है1 जबकी जमीनी धरातल की वास्तविकता यह है कि पूर्व वर्ष की तुलना में रेवाड़ी और गंदा शहर बना है1 जमीन पर जिस शहर में गंदगी की भरमार है, नाले-नालियां, पानी निकासी मार्ग, सिवर लाईनस अवरुद्ध है 1 मौहल्लों मे जगह-जगह कूड़े के ढेर में पड़े हो फिर किस सर्वे के आधार पर रेवाड़ी शहर की रैंकिंग सुधरी यह आम नागरिक होने के नाते मेरी समझ से परे है1 

 विद्रोही ने कहा यही स्थिति हरियाणा के सभी शहरों, कस्बों की है1 मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं के आधारभूत ढांचे की हालत यह है विगत सप्ताह की बारिश ने पूरे गुरुग्राम शहर को कीचड़ के तालाब में बदल दिया1 इसी से पता चलता है कि कथित स्वच्छता व नागरिक आधारभूत ढांचा कितना लचर है1 शहर के आस-पास के गांवों व खेतों में सीवर का गंदा पानी भरने के कारण लोगों का बदबू-गंदगी के कारण जीना दूभर हो रहा है, वहीं फसलें बर्बाद हो रही है1                    

  विद्रोही ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का निर्वाचन क्षेत्र कथित स्मार्ट सिटी करनाल की हालत बद से बदतर हो रही है1 इस शहर को स्मार्ट बताना ही क्रूर मजाक है1 औद्योगिक शहर फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत का नागरिक सुविधाओ का आधारभूत ढांचा बिखर चुका है1 प्रदेश के किसी भी शहर, कस्बे को देखकर पता नहीं चलता यह शहर है या गंदगी से भरे गांव है1

  विद्रोही ने कहा कि किसी भी महानगर, शहर, कस्बे की सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं के आधारभूत ढांचे की असली परीक्षा बरसात के समय होती है1 और इस वर्ष की बरसात ने पूरे हरियाणा में शहरों, कस्बों की भाजपा सरकार की सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं के आधारभूत ढांचे के दावों की पोल खोलकर रख दी है1         

विद्रोही ने आरोप लगाया हरियाणा का हर शहर की सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं के बारे में भाजपा खट्टर सरकार का हर दावा महाझूठा ऐसा जुमला है जो लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है1

error: Content is protected !!