सोहना बाबू सिंगला

कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के चलते औद्योगिक क्षेत्र रोजका मेव में स्थापित एमएमटीसी कंपनी में कॉविड 19 कैंप लगाया गया कंपनी में करीब 106 कर्मचारियों की जांच कराई गई जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें होम आइसोलेशन किया गया जो एक व्यक्ति यमुनानगर व एक रोहतक का निवासी है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ गोविंद शरण ने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को कहा कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजर फेस मास्क आदि का प्रयोग करें तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोने की सावधानी भी अवश्य करें उन्होंने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को यह भी कहा कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी हमारे लिए मुसीबत बना हुआ है हम सभी को इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है तथा सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश निर्देशों की पालना करना अपने आप को सुरक्षित रखना है डॉक्टर गोविंद शरण ने कर्मचारियों को यह भी कहा कि अपने परिवार का भी कोविड-19 का टेस्ट अवश्य कराएं जिससे परिजन भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.

इस मौके पर डॉ प्रियंका गोयल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घासेड़ा इंचार्ज कंपनी के प्लांट के हेड अधिकारी अंकुर गोयल अजय अहलावत राजेश सिंह देवाशीष आदि कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे

error: Content is protected !!