हांसी ,18 अगस्त । मनमोहन शर्मा सामाजिक संस्था राह ग्रप फाउंडेशन की ओर से हांसी क्षेत्र के दस प्राचायों को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से नवाजा गया। हिसार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजपुल में आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्था के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव बिजेन्द्र लोहान ने संयुक्त रुप से की, जबकि मुख्यअतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा व अति विशिष्ठ अतिथि के रुप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सिंह मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए राह क्लब के अध्यक्ष डा. योगेश चोपड़ा ने बताया कि हांसी क्षेत्र के श्री कृष्णा प्रणामी के प्राचार्य अनिल कुमार घनघस, एस.डी. मॉर्डन पब्लिक स्कूल से प्राचार्या विनिता सिंह, हिन्दू सीनियर सकेंडरी स्कूल से अनिल कुमार, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य श्री सतीश वर्मा, एकलव्य स्र्पोट्स स्कूल सिसाय के प्राचार्य अंकित तायल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह, संस्कृति मॉडल स्कूल सिसाय के प्राचार्य दर्शन सिंह बेरवाल, रा.व.मा.वि. मदनहेड़ी के प्राचार्य श्री तेलुराम, एनआरएम गढ़ी के प्राचार्य दलबीर यादव व रा.व.मा.वि.भाटोल खरखड़ा के प्राचार्य श्री रणधीर सिंह को राह संस्था की तरफ से बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान उप जिला शिक्षा अनिता सिंगला व चन्द्रकलां, नारनौंद के खण्ड शिक्षा अधिकारी अमनदीप, बरवाला व अग्रोहा के खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह, हिसार प्रथम की खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनिता पुनिया, हिसार-2 के खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल नेहरा, हांसी के खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा, आदमपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह, आदमपुर के बीईईओ भूपेन्द्र दलाल व उकलाना के खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण वर्मा, सर्व हरियाणा प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सेठी, सिंथेसिस संस्थान के हिसार ब्रांच हेड आशीष पूनिया, इम्पेक्ट एकेडमी के निदेशक इंजीनियर जोगेन्द्र पुनिया, पूर्व मेयर भीम महाजन, राह संस्था के उपाध्यक्ष रामनिवास वर्मा, प्रमोद सिवाच, राष्ट्रीय सलाहकार सुदेश चहल पूनिया, संरक्षक प्रवीन त्यागी, सलाहकार विकास गोदारा, राह क्लब के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा, उपाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, वस्त्र वितरण प्रभारी सतीश सरोहा हेलिक्स, राह क्लब के अध्यक्ष डा. योगेश चोपड़ा, राह क्लब के महासचिव अजय नामदेव, कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक मेहन्दा सहित विभिन्न क्लबों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। Post navigation गुरूनानक मिष्टान भण्डार फिरौती मांगने व डकैती मामले में पुलिस ने छः बदमाशों को गिरफतार किया हरियाणा में अपराधों का ग्राफ बढ़ा : आमआदमी नेता मनोज राठी