हांसी ,13 अगस्त । मनमोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक हांसी लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार व अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए शहर थाना पुलिस ने डकैती मारने व फिरौती मांगने वाले को 24 घंटे के अंदर अंदर गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के में पहुंचाने का काम किया है । गौरबतलब हैं कि दिनांक 11 अगस्त को चांद छोले वाली गली में स्थित गुरुनानक मिष्ठान भंडार के मालिकों पर हमला कर डकैती को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। समाधा रोड़ से पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम को गुरुनानक मिष्ठान भंडार के मालिक के पास फोन करके एक व्यक्ति ने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके कुछ देर बाद ही बाइकों पर सवार होकर आए करीब 7-8 युवकों ने काउंटर पर बैठे अंकित पर हमला कर दिया था। बदमाश 60 हजार की नकदी व सोने की चेन व अन्य सामान भी लूट ले गए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए डडल पार्क निवासी विकास, काकू व प्रिंस सहित करीब 7-8 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने तत्प्रता से कार्रवाई करते हुए जिसके आधार पर डडल पार्क निवासी विकास, पुत्र जयबीर वासी सैनीयान मंडी निवासी ,बजरंग उर्फ कालिया पुत्र कृष्ण , चारकुतुब निवासी ,साहिल उर्फ सूखा पुत्र पाला राम वासी चार कतुब ,रोहित उर्फ सोनू पुत्र राजेन्द्र वासी चार कतुब , सोरभ उर्फ साहिल, पुत्र सुशील वासी वार्ड 21 निवासी व अभिषेक उर्फ सोनू पुत्र विनोद वासी वार्ड 21 को समाधा रोड से गिरफ्तार कर लिया। शहर थाना पुलिस को मुखबिर खास ने बताया कि गुरु नानक मिष्ठान भंडार पर डकैती करने व फिरौती मांगने के आरोपी समाधा मंदिर के पास कुर्सियों के ऊपर बैठे हैं किला बाजार पुलिस चौकी ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा रिमांड के दौरान छीनी गई नगदी व अन्य सामान बरामद करने की कोशिश की जाएगी। । Post navigation नेशनल अलायन्स फ़ॉर दलित ह्यूमन राइट्स के हस्तक्षेप के बाद एसपी ने दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश हांसी क्षेत्र के दस प्राचार्यों को मिले बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड