भिवानी/शशी कौशिक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी जिला कमेटी भिवानी ने शहीद भगत सिंह यादगार भवन में स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रीय झण्ड़ा फहराया। इस अवसर पार्टी जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव मंडल सदस्य राममेहर सिंह की अध्यक्ष्ता में की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड इन्द्रजीत सिंह ने कहा की देश की जनता ने संयुक्त रूप से संघर्ष करके भारत को सम्प्रभु, धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणतंत्र कायम किया था तथा बराबरी, भेदभाव रहित संविधान लागू किया था, आज उसी को गम्भीर खतरा पैदा हो गया है। केन्द्र सरकार ने उदारीकरण की नीतियां तेजी से लागू कर दी हैं। सविधान में दर्ज धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने की कार्यवाही हो रही है, सवैधानिक जन तान्त्रिक संस्थाओ पर हमले किए जा रहे है। स्वतंत्र विदेश नीति को बदलकर साम्राज्यवाद का पिछलग्गु बनाया जा रहा है, पड़ोसी देशों के साथ सम्बंध खराब हो रहे है। परिणामस्वरूप कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है, अर्थव्यवस्था में भयकर मंदी पैदा हो गई है, बेरोजगारी बढ़ रही है। श्रम कानून खत्म किए जा रहे है तीन खेती से सम्बधित अध्यादेश लाकर ग्रामीण जनता किसान मजदूरों पर हमला बोला जा रहा है। रोजी रोटी छीनी जा रही है। इसलिए पार्टी 20 से 28 अगस्त तक इन्ही मुददो को उठाने के लिए संघर्ष प्रदर्शन करने का निर्णय किया है। Post navigation भिवानी जिले में एक कोरोना पोजिटिव केस आया तो 7 केस हुए ठीक शहीदों के गांव रोहनात में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह