भिवानी/शशी कौशिक विश्व हिन्दु परिषद के 56वें स्थापना दिवसर पर बाला मेलनाथ गौमठ आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता विहिप के प्रदेश संगठन मंत्री प्रेम शंकर रहे व सानिध्य महंत बाबा राजनाथ का रहा तथा अध्यक्षता विहिप के जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने की। प्रेम शंकर ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 29 अक्त ूबर 1964 को संदीपनी आश्रम में देश के सभी संतों के सानिध्य में हुई। विहिप विश्व में हिन्दू संगठन है। जोकि हिन्दू के मान-बिंदुओं की रक्षा करना व सभी मठ-मंदिर के उत्थान में कार्य करता है। भारत के विहिप में 72 हजार समितियां हैं, जो कार्यवंत हैं। एक लाख एकल विद्यालय ह,ैं पूरे संघ परिवार के 62000सेवा केंद्र हैं। उन्होने बताया कि विहप ने धर्मान्तरण की लाखों घटनाएं रोकी गई। विभाग संयोजक वरूण बजरंगी, उमेद सिंह उपाध्यक्ष विहिप, जगरूप सिंह कैरू प्रमुख संयोजक, दिनेश शर्मा सह संपर्क प्रमुख, विकास शर्मा, विजय, ललित बजरंगी भी मौजूद थे। Post navigation हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए नेताओ का मोह होने लगा दूर भिवानी जिले में कोरोना पोकजटिव 10 नए केा आए तो 9 हुए ठीक