हरियाणा भाजपा नेता ने किया बीजेपी छोड़ने का ऐलान बंटी शर्मा सुनारिया चरखी दादरी. विधानसभा चुनाव से पहले। भाजपा में शामिल हुए नेता उमेद पातुवास ने पार्टी छोडने का ऐलान कर दिया है। आज उन्होंने पीटीआई टीचरों के समर्थन में उतरकर नारेबाजी की और पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कई आरोप भी लगाए। जल्द ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद अगला फैसला लेने की बात कही। आपको बता दें कि उमेद पातुवास ने साल 2014 में निर्दलीय चुनाव बाढ़ड़ा विधानसभा से लड़ा था, इससे पहले वो इनेलो में थे, लेकिन पार्टी छोड़कर ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमाई थी। यहां पर उन्हें करीब 24 हजार वोट मिले थे। इसके बाद वो जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए थे, वो कुछ समय तक जजपा में प्रदेश महासचिव के पद पर रहे थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने जजपा को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। अब उमेद पातुवास ने भाजपा को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अब वो आगे की रणनीति कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मनाएंगे। इस दौरान उनहोंने सरकार पर हर वर्ग की अनदेखी के आरोप भी लगाए Post navigation पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखना बहुत ही आवश्यक: शंकर धूपड़ विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया 56वां स्थापना दिवस