वन मंत्री कंवर पाल 15 अगस्त को गुरूग्राम के गांव कासन में सरपंचों के विचार विमर्श करेंगे

गुरुग्राम 13 अगस्त। हरियाणा के शिक्षा तथा वन मंत्री कंवर पाल 15 अगस्त को दोपहर बाद 4ः30 बजे गुरूग्राम जिला के गांव कासन में 50 गांवो के सरपंचों के साथ जिला में हरियाली बढ़ाने को लेेेकर विचार विमर्श करेंगे।

  इस बारे में जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी जयकुमार ने बताया कि वन मंत्री 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर फरीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और उस कार्यक्रम के बाद गुरूग्राम जिला के गांव कासन आएंगे। इस दौरान वे रास्ते में पड़ने वाले मांगर बणी, बंधवाड़ी प्लांट, बायोडायवर्सिटी पार्क तथा चकरपुर बंद को भी देखेंगे। इसके बाद वे सांय 4ः30 बजे गांव कासन में जिला के उन 50 गांवों के सरपंचों के साथ विचार विमर्श करेंगे जिन्हें हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

 उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जिला में 4 लाख 85 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 1 लाख 70 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इसी प्रकार, सूचीबद्ध किए गए 50 गांवों में वन विभाग द्वारा 1 लाख 53 हजार पौधे लगाए जाने की योजना है जिनमें से अब तक 55 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!