9 जिलों में सोने के आभूषणों की परख एवं हॉलमार्किंग के लिए खोलें केन्द्र

चण्डीगढ़, 11 अगस्त – हरियाणा में सोने के आभूषणों की परख एवं हॉलमार्किंग के लिए नौ जिलों में केन्द्र खोले जा रहे हैं। भारतीय मानक ब्यूरो ने इसके लिए अभिरूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की है। ये केन्द्र खुलने के बाद स्वर्णकारों को हॉलमार्किंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी, 2021 से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग करना अनिवार्य हो जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में भारतीय मानक ब्यूरो देश ने 919 ऐसे केन्द्रों को मान्यता प्रदान की है। अभी देश के 489 जिलों में ये केन्द्र नहीं हैं। इनमें से हरियाणा के नौ जिलों के लिए अभिरूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। इनके लिए आवेदन निजी क्षेत्र के लोग, सरकारी संगठन व उपक्रम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा इन केन्द्रों की स्थापना के लिए 30 से 75 प्रतिशत तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि आवेदन 15 सितम्बर, 2020 तक ब्यूरो के कार्यालय प्रमुख हॉलमार्किंग (भारतीय मानक ब्यूरो), कमरा नं0 555, मानकालय, 9 बहादुर शाह जफर मार्ग नई दिल्ली-110002 पते पर पहुंच जाने चाहिएं।

प्रवक्ता ने बताया कि इन केन्द्रों में मशीनरी व अन्य उपकरण स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जो ग्रामीण क्षेत्रों, उत्तर पूर्वी रा’यों व विशेष दर्जे वाले राज्यों में प्राइवेट क्षेत्र को कुल कीमत का 50 प्रतिशत तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को 75 प्रतिशत होगी जबकि सामान्य क्षेत्रों में यह क्रमश: 30 व 50 प्रतिशत होगी। उन्होंने बताया कि देशभर में इन 919 केन्द्रों के खुलने के बाद ज्वैलर्स की संख्या पांच लाख तथा हॉलमार्किंग के लिए आभूषणों की संख्या बढकÞर 10 करोड़ तक होने की संभावना है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!