रमेश गोयत चंडीगढ़,10 अगस्त। नई भर्ती के लिए 23 अगस्त के टेस्ट को रद्द करवाने और नौकरी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त 1983 पीटीआई 14 अगस्त को परिजनों सहित सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। इस फैसले का सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने समर्थन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारियों में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संधर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र पहलवान ने बताया कि सामूहिक गिरफ्तारी देने का नोटिस मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक,सभी मंडलायुक्त व जिलों के डीसी को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आंदोलन की अगली कड़ी में पीटीआई जनता की अदालत में जाएंगे और 18 अगस्त को सभी गांवों व शहरों एवं कस्बों में सभाएं आयोजित कर जनता के सामने अपना पक्ष रखते हुए बहाली के लिए जन समर्थन हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश स्तर पर जोरदार अभियान शुरू कर दिया है। प्रदेश के कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सामूहिक गिरफ्तारियों के फैसले का पुरजोर समर्थन किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, महासचिव सतीश सेठी,उप महासचिव सबिता, मुख्य संगठन सचिव धर्मबीर फोगाट,उप प्रधान जग रोशन व शीलक राम मलिक ने बताया कि 14 अगस्त को पीटीआई एवं उनके परिजनों के साथ सामूहिक गिरफ्तारियों में सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों,नगर निगमों, परिषदों व पालिकाओं के हजारों की तादाद में कर्मचारी शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार व बुधवार को सभी जिलों में कार्यकारिणी की बैठकें आयोजित की जाएगी। Post navigation अगले हफ्ते से प्रदेश भर में होगी रजिस्ट्रियां होनी आरंभ: दुष्यंत सिंह चौटाला युवाओं को निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण दिलवाने के लिए राज्यपाल से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला