नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्कील डेवेलपमेंट को बढ़ावा

चंडीगढ़, 10 अगस्त- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि रजिस्ट्रियों के लिए नया सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है अगर यह परिस्थितियों के अनुकूल रहा तो अगले हफ्ते से प्रदेश भर में रजिस्ट्रियां होनी आरंभ हो जाएंगी।।   

क्रेंद्र सरकार द्वारा जारी की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्कील डेवेलपमेंट को बढ़ावा दिया गया है जिसका आने वाले समय में युवा पीढ़ी को फायदा मिलेगा, युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उपमुख्यमंत्री कुरूक्षेत्र जिला के गांव लुखी में जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. जसविन्द्र खैरा के पिता स्वर्गीय रवैल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी नई शिक्षा नीति की गाइडलाइंस और नियमों को अपनाते हुए रा’य सरकार भी नई शिक्षा नीति को लागू करेगी। इस शिक्षा नीति से देश व प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा।

एक अन्य सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि रा’य सरकार किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार नहीं होने देगी। वर्तमान सरकार ने अपने 9 माह के कार्यकाल में ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मुहिम को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। इसकी पहल राजस्व विभाग से की गई है। जमीनों की रजिस्ट्रियों के मामले में मिली शिकायतों की जांच गुरूग्राम के कमीश्नर द्वारा की जा रही है। इस रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर राज्य सरकार कार्रवाई करेगी और भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

error: Content is protected !!