रजिस्ट्री घोटाले की जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाएं,- विद्रोही गुडग़ांव की तहसीलों में भारी चढ़ावे के बाद पोस्टिंग मिलती है.-विद्रोही 5 अगस्त 2020 . स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पूछा रजिस्ट्री घोटाले में लिप्त तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के खिलाफ तो सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी पर तहसीलों से कमाए रिश्वत के पैसों से मंत्रियों, संतरियों, अफसरों का सरकारी रेस्ट हाउस में चलने वाला खर्चा और इसी रिŸवत पैसों से मंत्रियों, मंडलायुक्तों, जिला उपायुक्तों, सत्तारूढ़ दल सांसदों/विधायकों के घरों की रसोई का चलने वाला खर्चा कब बंद होगा1 विद्रोही ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री तहसीलों में भ्रष्टाचार खात्मे का राग अलापने है वही सरकारी रेस्ट हाउसों व सरकारी कार्यक्रमों में इसी भ्रष्टाचार के पैसों से भोजन-राशन पाडक़र मुफ्त में मौज मनाई जाती है1 यह दोगलापन कब तक चलेगा? जब तक रेस्ट हाउसों व मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, उच्च राजस्व अफसरो की घर की रसोई का खर्चा तहसीलों में भ्रष्टाचार से कमाए पैसे से चलता रहेगा तब तक न तो भ्रष्टाचार रुकेगा और न हीं आम आदमी को तहसील में रिश्वत देने से निजात मिलेगी1 विद्रोही ने कहा प्रदेश के सबसे बड़े कमाऊ जिले गुरुग्राम में तो रजिस्ट्री घोटाले में लिप्त तहसीलदारों पर तो सरकार ने गाज गिरा दी पर अन्य जिलो में घोटाले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई कब होगी? वहीं यह यक्ष प्रश्र भी मुंह बाएं खड़ा है कि प्रदेश में सबसे बड़े कमाई वाले जिले गुरुग्राम के तहसीलदारों को इसलिए तो सस्पेंड नहीं किया ताकि उनकी जगह पाने वाले लोगों ने सस्पेंड किए अधिकारियों से ज्यादा चढ़ावा सत्तारूढ़ दल नेताओं को चढाकर अपनी पोस्टिंग का रास्ता तो साफ नहीं किया? विद्रोही ने कहा कि यह खुला कटु सत्य है गुडग़ांव की तहसीलों में भारी चढ़ावे के बाद पोस्टिंग मिलती है1 सबसे ज्यादा रिश्वतखोरी, जमीनों की हेराफेरी गुडग़ांव जिले में ही होती है1 विद्रोही ने मांग की यदि मुख्यमंत्री ईमानदारी से तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करना चाहते हैं तो लोकडाउन में हुए रजिस्ट्री घोटाले की जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाएं ताकि तहसीलों में घोटाले का सच सामने आ सके1 वही तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को कैसे जड़मूल से समाप्त किया जा सके इसका भी स्थाई रोड मैप बन सके1 Post navigation बरोदा उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी के लिए कड़ी परीक्षा हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी साइबर जालसाजोें से रहे सावधान