अशोक कुमार कौशिक नारनौल। स्थानीय टाईगर क्लब द्वारा रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को सही रूप में रक्तदान करके मनाया । क्लब द्वारा किया हुआ रक्तदान जरूरतमन्द की जान की रक्षा अवश्य ही करेगा। टाइगर क्लब परिवार के प्रधान राकेश यादव ने बताया कि 365 दिन 365 यूनिट के तहत आज 7 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर युवा साथी ग्रुप संस्थापक टिंकू प्रधान ने कहा कि टाईगर क्लब परिवार की मुहिम के कारण बहुत से जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। ये सराहनीय कार्य है सभी युवा इस मुहिम से जुड़े ओर सहयोग करें। पारुल सैनी और सोमदत्त यादव प्रधान पंचायत समिति रघुनाथपुरा का भी मुहिम में अहम योगदान रहता है।पारूल सैनी ने आह्वान किया कि 18 वर्ष के ऊपर के सभी युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। आज रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में कमल (रवि पीज़ा कार्नर) , अमित ठाकुर कोच आर्चरी , नरेश गोस्वामी उर्फ कालू रेवाड़ी रोड, रोहित पुरानी मंडी, लोकेश महावीर चौक, कृष्ण गौड़ रेवाड़ी रोड, मोहित रेवाड़ी रोड ने अपना अपना रक्तदान कर सहयोग किया। इस अवसर पर प्रधान टाईगर क्लब राकेश यादव, प्रधान युवा साथी ग्रुप संस्थापक टिंकु, अध्यक्ष संदीप प्रजापत, शुभजोत जौहल, कपिल सैनी, अरुण सोनी, अमित राजपूत, पारुल सैनी, नरेश गोस्वामी, मोहित कौशिक तथा प्रमोद सैनी मौजूद रहे। Post navigation बुद्धदेव यादव द्वारा लिखित पुस्तक संस्कार पथ एवं सारंग (काव्य पुंज) समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी:यादव सीहमा बदहाल सड़क के गढ्ढों में फंसा ट्रक तो लगा वाहनों का जाम, गाड़ी गढ्ढों में फंसी तो लोगों ने धक्के देकर निकाला