भिवानी में 8 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक कोरोना संक्रमित केस, बीती रात को आए 3 नए कोरोना पॉजिटिव

भिवानी/शशी कौशिक

 भिवानी जिले में बीती रात को आए 3 नए कोरोना पॉजिटिव और आज शुक्रवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव के केस आए है। बीती रात के 3 में से 1 महाराणा प्रताप कॉलोनी भिवानी से 1 पतराम गेट भिवानी से तथा 1 वीरवान पाना से है। शुक्रवार को 5 में से, 1 गांव बिधवान से, 2 चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी से 1 सिवानी से तथा 1 गांव बलियाली से है। अब तक जिले में कुल 780 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 734 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 41 एक्टिव केस है। शुक्रवार को जिले से 350 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में शुक्रवार को 8 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में बीती रात को आए 3 नए कोरोना पॉजिटिव और शुक्रवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। बीती रात के केसों में 1 महाराणा प्रताप कॉलोनी भिवानी से 60 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि बेरोजगार है तथा यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। एक पतराम गेट भिवानी से 35 वर्षीय महिला है, जो कि गृहिणी है और यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है तथा 1 वीरवान पाना से 23 वर्षीय व्यक्ति है जो कि ढाणा लाडनपुर में निवार फैक्ट्री में कार्य करता है और यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। शुक्रवार को 5 में से 1 गांव बिधवान से 45 वर्षीय महिला है। दो चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी से, 28 वर्षीय व्यक्ति जो कि यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर का कुक है। वाईस चांसलर का निवास स्थान शिक्षा बोर्ड भिवानी में है। इसकी अन्य कोई टै्रवल हिस्ट्री नहीं है। 29 वर्षीय व्यक्ति जो कि चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में क्लर्क है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। इसका निवास स्थान रोहतक है यह रोहतक से भिवानी प्रतिदिन आता-जाता रहता है। एक सिवानी से 60 वर्षीय पुरूष है जो कि किसान है और यह बीकानेर से 29 जुलाई को अपने घर आया था तथा 1 गांव बलियाली से 30 वर्षीय व्यक्ति है।

You May Have Missed