चंडीगढ़, 30 जुलाई- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह को अंबाला छावनी, निवासी पवनदीप सिंह ने कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रॉयल अपने शरीर पर किये जाने का शपथ पत्र सौंपा। खेलमंत्री ने पवनदीप सिंह के इस साहसिक कदम की प्रशंसा की और कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसे सभी को मिलकर जीतना है और इस विपदा का सामना बुलंद हौंसलों से किया जा रहा है। कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रॉयल अपने शरीर पर करवाने के लिए स्वेच्छा से अनेक लोग आगे आ रहे हैं। उनका इस नेक कार्य के लिए जितना भी आभार व्यक्त किया जाये, वह कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित रोगियों की रिकवरी दर में लगातार इजाफा हो रहा है और मृत्यु दर में भी गिरावट आई है। जून के महीने में रिकवरी दर 44.78 प्रतिशत थी, जो जुलाई के अंत तक 77.46 प्रतिशत हो गई है। यह राष्टÑीय रिकवरी दर 63.53 प्रतिशत से अधिक है। कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्ला’मा थैरेपी भी दी जा रही है। महामारी से बेहतर ढंग से निपटने के लिए राज्य में मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से होम आइसोलेशन के तहत मामलों की निगरानी तथा जरूरतमंद वर्गों के लोगों के सघन सर्वेक्षण आदि समेत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। Post navigation इनेलो किसान प्रकोष्ठ के की जिला संयोजको की नियुक्ती जारी भारतीय जनता पार्टी में व्यक्ति का पद बदलता है लेकिन वह कार्यकर्ता हमेशा रहता है: धनखड़