भिवानी/शशी कौशिक अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम मंदिर की नींव के लिए छोटी कांशी भिवानी के अनेकों धर्म स्थलों एवं अध्यात्मिक स्थानों से पवित्र मिट्टी एकत्रित कर हिंदू महासभा ने अयोध्या के लिए पदाधिकारी को रवाना किया। अखिल भारतीय हिन्दू ूहासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आरके शर्मा के दिशा निर्देश पर जिला अध्यक्ष कृष्ण नंबरदार की अध्यक्षता में हिंदू महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मार्क पर एकत्रित हुए। प्रदेशाध्यक्ष समेत सभी सदस्योंं ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा वहीं से श्री राम दरबार की पूजा अर्चना कर विनोद शर्मा पवित्र मिट्टी सौंपी तथा उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया। प्रदेशाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए सबसे पहले 1949 में तत्कालीन जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह विशारद ने सर्वोच्च न्यायालय तक की यात्रा की एवं पूर्व सांसद महंत दिग्विजय नाथ, महंत अवैद नाथ समेत अनेकों नेताओं के संघर्ष के 70 साल बाद यह उत्सव पर्व मनाया जाएगा। जिसके शुभ मुहर्त 5 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संत-महात्माओं द्वारा हवन-यज्ञ के साथ मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देवसर धाम, परमहंस धाम तिगड़ाना, प्रणामी मंदिर, किरोड़ीमल मंदिर, बाबा लोहड़ वीर, खेड़े वाला बाबा नौरंगाबाद, जहर गिरी आश्रम, सिद्ध पीठ हनुमान ढाणी मंदिर, शिव मंदिर जोगीवाला, भोजवाली देवी, श्री सीताराम पाठशाला, गुरू द्वारा ग्रंथ साहेब, श्री राम खाकी बाबा मंदिर, राधा स्वामी आश्रम, श्री श्याम मंदिर धाम धारेडू, बाबा बालकनाथ मंदिर हालुवास, बाबा मुंगीपा धाम तोशाम, गोगा मेड़ी, त्रिवेणी मंदिर, शिव मंदिर उमरावत, बाबा खुबीनाथ धाम मित्ताथल समेत अनेकों धार्मिक स्थलों से पवित्र मिट्टी एकत्रित कर भेजी गई। Post navigation 9 अगस्त राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेंगी हेमसा भिवानी जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, 5 नए कोरोना पॉजिटिव