28 जुलाई 2020, जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के इस कथन पर की मनेठी एम्स निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं जल्दी पूरी की जाए पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही में राव से सवाल पूछा वे किन औपचारिकताओं की पूरी करने की बात कर रहे हैं? विद्रोही ने कहा जब हरियाणा भाजपा सरकार ने मनेठी एम्स के लिए अभी तक आवश्यक 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया ही नहीं है तो कौन सी औपचारिकताएं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जल्दी पूरी करवाना चाहते हैं? जब मनेठी एम्स की प्रस्तावित जमीन का मुद्दा सुलझा ही नहीं है तो क्या एम्स आसमान में या पाताल में बनेगा? सवाल उठता है क्या पोर्टल पर जमीन लेने का किसानों से वचन लेने मात्र से जमीन का मुद्दा सुलझ गया1 सरकार द्वारा जमीन लेने के लिए 10 जुलाई तक जो पोर्टल खोला गया था उस पोर्टल पर कितने किसानों ने कितनी जमीन एम्स के लिए देने का वचन दिया सरकार व प्रशासन सार्वजनिक रूप से इसका खुलासा क्यों नहीं करते1 विद्रोही ने कहा कि पोर्टल पर मिली जमीन एकमुश्त है या टुकड़ों में? यदि टुकड़ों में है तो इस जमीन को एकमुश्त कैसे किया जाएगा? टुकड़ों के बीच की जिस जमीन को किसानों ने पोर्टल पर देने का वचन नहीं दिया उस पर सरकार की रणनीति क्या है? इन सवालों का जवाब सामने आए बिना केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद किस औपचारिकताओं को पूरा करने की बात कर रहे हैं, यह समझ से परे है1 विद्रोही ने कहा कि एम्स के लिए जमीन लेने के मामले को हरियाणा सरकार स्वयं जटिल बनाकर उलझा रही है1 जब हरियाणा भाजपा सरकार इस मुद्दे को उलझाकर जटिल रास्ता अपनाकर स्वयं जटिलता उत्पन्न कर रही है तो एम्स कब बनेगा या नहीं बनेगा इस पर कुछ भी कहना बेमानी है1 विद्रोही ने मांग की हरियाणा सरकार व स्थानीय सांसद इस मुद्दे पर जुमलेबाजी करने की बजाय एम्स के लिए 250 एकड़ जमीन अधिग्रहित करवाए1 जमीन मिले बिना इस पर सुखी चिंता जताने का कोई औचित्य नहीं है1 Post navigation रजिस्ट्री घोटाले की निष्पक्ष जांच, इससे अधिक क्रूर मजाक और कोई हो ही नहीं सकता : विद्रोही एसवाईएल नहर निर्माण मुद्दा : आपसी बात से सुलझता तो यह मामला न तो वर्षों तक लटका रहता : विद्रोही