-पैसे लेकर गलत तरीके से की जा रही थी लाइन शिफ्ट
— निगम के एसई ले लिया एक्शन
-एक्सईएन और एसडीओ को सौंपी जांच

नारनौल, (रामचंद्र सैनी): दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नारनौल के ग्रामीण कार्यालय में कार्यरत एक जेई व लाइनमैन को  बिजली की लाइन गलत तरीके से शिफ्ट करने के मामले में सस्पेंड किया गया है। वहीं इस मामले में विभाग में डीसी रेट पर लगे एक कर्मी का नाम भी आने पर उसे हटा दिया गया है। हालांकि निगम के नियमों के अनुसार काम गलत था लेकिन इस मामले में गांव बापडोली की एक महिला ने नारनौल के विधायक एवं मंत्री ओमप्रकाश यादव को 20 जुलाई को एक शिकायत करके निगम के इन अधिकारियों पर पैसे लेने के बावजूद काम नहीं करने का आरोप लगाया था। जिस प एक्शन लेते हुए निगम के एसई डीके बंसल ने यह कार्रवाई की है।
गांव बापडोली की सुमित्रा पत्नी लेखराम ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को एक शिकायत की थी कि उसने पहले अपने जिस टयूबवेल पर  कनेक्शन लिया हुआ था उसका पानी सूख गया था। अब उसने पुरान टयूबवेल से दो किल्ले दूर खेत में दूसरा टयूबवेल खुदवाया था। पुराने कनेक्शन को बदलवाने के लिए वे विभाग के चक्कर लगा रहे थी लेकिन उनका काम नहीं हो रहा था।

सुमित्रा देवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि विभाग में चक्कर लगाने के दौरान उनकी मुलाकात उन्हीं के गांव के एक लड़के सतीश कुमार से हुई जो बिजली विभाग में डीसी रेट पर लगा हुआ है, ने कहा कि वह उनका काम करवा देगा इसके लिए बीस हजार रुपये लगेंगे और खंभे भी दिलवा देने की बात कही। शिकायत के अनुसार सतीश ने छह हजार रुपये लेकर लहरोदा से खंभे भी दिलवा दिये। सुमित्रा के अनुसार इसके बाद उसने सतीश को बीस हजार रुपये दे दिए तो कम बताकर 50 हजार की मांग की गई। इस पर उसने 50 हजार रुपये दे दिये। इसके बाद   सतीश कुमार के साथ एक रात उसके घर जेई पालाराम व लाइनमैन अमरसिंह आये और कहा कि उनका काम एक लाख रुपये में होगा। यदि काम करवाना है तो एक लाख रुपये दो वरना नहीं होगा। पीडि़त सुमित्रा ने मंत्री को दी अपनी इस शिकायत में पैसे वापस दिलाने और कनेक्शन करवाने की मांग की है।

खुद ही खड़े किए खंभे इसलिए करवाई एफआईआर: एसडीओ

इस बारे में बिजली निगम के ग्रामीण एसडीओ पवन ग्रोवर का कहना है कि उन्हें गांव बापडोली के एक खेत पर अवैध रूप से खंभे खड़े करने की सूचना मिली थी। जिसे चेक करवाया तो शिकायत सही मिली। जिस पर उन्होंने पुलिस में खंभे खड़े करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

सस्पेंड जेई और लाइनमैन मामले की दो अधिकारी करेंगे जांच: एसई

इस मामले में बिजली विभाग के एसई डीके बंसल ने बताया कि उन्होंने गत दिवस ही जेई का कार्यभार देख रहे पालाराम व लाइनमैन अमरसिंह को सस्पेंड कर दिया था, जबकि डीसी रेट पर लगे कर्मी सतीश कुमार का हटा दिया गया है। एसई ने बताया कि इस मामले की जांच नारनौल एक्सइएन व नांगल चौधरी के एसडीओ को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!