भारतीय मजदूर संघ के आहवान पर देश भर में चलाए जा रहे 24 जुलाई से 30 जुलाई के सरकार जगाओं सप्ताह की शुरूआत आज भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित आशा, आंगनवाड़ी, मिड डे मिल कर्मी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम वर्कर्स) 108 एंबुलेंस वर्कर्स से सम्बंधित मांगों व सम्स्याओं का संयुक्त ज्ञापन इन विभाग की युनियनों ने देश के प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त महोदय के नाम सौप कर जिलाा उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री विरेन्द्र शर्मा व भारतीय मजदूर संघ जिला गुरूग्राम के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। आज के प्रर्दशन की अगुवाई स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश मीडिया सचिव विजय बाली ने की। मीडिया को दिए ब्यान में प्रदेश मंत्री विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज जो ज्ञापन दिया गया है उसमें भारतीय मजदूर संघ द्वारा पांच ज्वलंत मुददों की पहचान की गई है, जो निम्न प्रकार से हैः- 1. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों की समस्याएं।2. लंबित मजदूरी व पारिश्रमिक, वेतन-भते आदि का भुगतान।3. बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार का छीनना।4. श्रम कानूनों का निलंबन और कई राज्यों में काम के घंटे का बढ़ाया जाना।,5. आक्रामक निजीकरण के लिए लगातार सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री के साथ रक्षा और रेलवे का निगमीकरण। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश मीडिया सचिव विजय बाली ने कहा कि इन पांच मुददों के अलावा मांग की गई है कि सभी स्कीम वर्कर व कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की जाएं। सभी को समान काम का समान वेतन उवं सातवा वेतन का लाभ दिया जाएं। नेशनल हंल्थ मिशन एवं अन्य स्कीम कर्मचारियों की वेतन विसंगतिया दूर करी जाएं। अनुबंधित आधार पर लगे सभी कर्मचारियों को एकमुश्त वेेतन समय पर व निर्धारित डी.स्ी. रेट से कम न मिले। सभी को ईएसआईस, आयुष्मान योजना या कैशलेश मैडिकल सुविघा में पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाएं। कोवडि-19 में सेवाए दे रहे कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिया जाएं एवं 50 लाया के बीमा पालिसी में शामिल किया जाना चाहिए।अनुबंध नवीकरण नाम पर जो कान्टैªक्ट अप्रेजल परफॉर्मा को तुरंत प्रभाव से खज्म किया जाएं। आशा वर्कर, आंगनवाडी व मिड डे मिल वर्कर को कर्मचारी का दर्जा व पूरा वेतन दिया जाएं। अर्बन हैल्थ सैंटर का सर्विस बाई लॉज का पत्र तुरंत जारी किया जाए। शिक्षा विभाग एजुओसेट चौकीदार पार्ट टाईम कर्मचारी, मिड डे मिल कुक कर्मचारी युनियन, जिला गुरूग्राम के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि सभी सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएं। एुजुओसेट चौकीदारों को पिछले एक वर्ष से वेतन ही नही मिला है।इसी प्रकार मिड डे मिल कर्मियो को 6 महीने का वेतन नही मिला है और पार्ट टाईम सफाई कर्मचारियों को 5 महीनो का वेतन नही मिला है। इस अवसर पर जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ योगेश शर्मा ने कहा कि भारतीय मतदूर संघ संख्या बल के आधार पर देश का एक नम्बर का श्रमिक संगठन होने के नाते भी देश भर के कर्मचारियों की मांगों को लेकर देश भर में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को जगाने के लिए सरकार जगाओं सप्ताह का आयेजन किया जा रही है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार कल 25 जुलाई को विधुत, राज्य परिवहन एवं प्राईवेट परिवहन के कर्मचारी साथी अपनी मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौपकर अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रर्दशन करेगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक सुबे सिंह मलिक, जिला उपाध्यक्ष एवं सह सयोजक समय सिंह, मिड डे मिल कुक कर्मचारी युनियन के जिला मंत्री महेश कुमार सहित सभी युनियनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation बीजेपी अध्यक्ष का अभिनंदन धनखड़ सत्ता और संगठन के बीच मजबूत कड़ी: जरावता जिला में फेस मास्क ना पहनने वालो के अब तक 13 हजार चालान, मिली 64 लाख रूपये की राशि