24 जुलाई 2020, स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने ग्यारह वर्षों से रेवाड़ी के सेक्टर-4 में अस्थाई रूप से राजकीय कन्या विद्यालय के भवन में चल रहे सैनिक स्कूल गोठड़ा-पाली के छात्र मोहित के एनडीए में चयन होने पर सैनिक स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा आखिरकार सैनिक स्कूल के प्रयास रंग लाए और स्कूल का छात्र सेना अधिकारी बनने के लिए एनडीए परीक्षा में चयनित हुआ! वही विद्रोही ने हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी पूछा ग्यारह साल बाद भी गोठड़ा-पाली सैनिक स्कूल भवन का निर्माण अधूरा क्यो है1 सैनिक स्कूल का ग्यारह वर्षों तक रेवाड़ी के सेक्टर-4 में अस्थाई रूप से चलना भाजपा सरकार के दक्षिणी हरियाणा के प्रति विकास मामले में बरती जा रही भेदभावपूर्ण नीति का प्रमाण है1 सवाल उठता है जब सरकार भवन निर्माण को पूरा करने के लिए बजट नहीं देती और ग्यारह वर्ष तक सैनिक स्कूल अस्थाई भवन में चले इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है? प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास करने का जुमला उछाल कर लोगों को ठगने वाली भाजपा सरकार विकास मामले में दक्षिणा के साथ भेदभाव कर रही है1 विद्रोही ने कहा भाजपा के विगत 6 वर्षों के राज में दक्षिणी हरियाणा मे कांग्रेस राज की शुरू किए, स्वीकृत किए विकास प्रोजेक्ट बजट के अभाव में अटके पड़े हैं1 वहीं मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा घोषित विकास की योजनाएं क्या तो कागजों से बाहर नहीं निकली या कछुआ गति से चल रही है1 बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का राग अलापने वाली भाजपा सरकार ने 6 वर्षों से भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर के कृष्ननगर रीजनल सैंटर भवन निर्माण नहीं किया, भवन निर्माण कछुआ गति से चल रहा है1 विद्रोही ने कहा बहुचर्चित मनेगी एम्स का निर्माण होगा भी या नहीं और होगा तो कब होगा, कोई नहीं जानता1 यही हालत दक्षिणी हरियाणा में अन्य विकास परियोजनाओं की है1 विद्रोही ने कहा भाजपा खट्टर सरकार राजनीतिक कारणों व भाजपा की अंदरूनी लड़ाई के चलते दक्षिणी हरियाणा को विकास मामलों में भेदभाव का शिकार बना रही है1 Post navigation बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार से जनता बुरी तरह से परेशान : नफे सिंह राठी रजिस्ट्री घोटाले की निष्पक्ष जांच, इससे अधिक क्रूर मजाक और कोई हो ही नहीं सकता : विद्रोही