,रेवाड़ी. इनेलो पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने आज सनसिटी स्थित जिला कार्यालय में पहुँचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए! बैठक की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफ़े सिंह राठी ने कहा कि आज की बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार से जनता बुरी तरह से परेशान है! जिसका बड़ा उदाहरण है कि नई सरकार बनने के कुछ महीनों बाद ही सरकार के पदाधिकारियों ने इनेलो पार्टी का दामन धामने लग गए और हालात ऐसे बने की पूरे प्रदेश में बीजेपी,जेजेपी ओर कांग्रेस सहित अन्य दलों के लोगो ने इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताई!

ये सिर्फ सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हुआ है! आज सरकार से हर वर्ग परेशान है किसान ,व्यापारी कर्मचारी, युवा, महिला,दलित सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है!कानून व्यवस्था ठप्प हो रही है ! जनता कोरोना महामारी से परेशान है ओर सरकार उसको रोकथाम के उपाय करने की बजाय कैसे जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लूटा जाए ये प्लान बनाती रहती है! बीजेपी जेजेपी ने जो वायदे जनता से किये उनको पूरा करने की बजाय प्रदेश को लुटने का काम कर रहे है! इसलिए जनता अभी से इनेलो पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देखने लगी है इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो गाँव गाँव जाकर अपने पुराने साथियों की घर वापिसी करवाये ओर संगठन में मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्ता जगह देकर पार्टी को मजबूत करने का काम करे ! इनेलो जिला प्रधान राजपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्ताओ को पार्टी से जोड़ने का आश्वासन देते हुए कहा कि बरोदा उपचुनाव में रेवाड़ी जिला से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिए पहुचेंगे!

इस अवसर पर बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर,महिला प्रधान कमला शर्मा,युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत, शहरी प्रधान वरुण गाँधी, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल,बुद्धिजीवी सेल प्रधान संपत राम डहनवाल,किसान सेल प्रधान सुमेर सिंह बनिपुर,बीसी सेल प्रधान सूबे सिंह प्रजापत,विनोद शर्मा बावल,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र देशवाल,जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर गामड़िया, गोकलचन्द कारोली, सुरेन्द्र डूडी, जसवंत शाहपुर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार धनखड़, बावल युवा प्रधान नीरज ढहनवाल, रेवाड़ी युवा प्रधान जस्सू राव मीरपुर, शहरी युवा प्रधान गौरव सैनी, बंटी दुआ, कैलाश सैनी, नरेश बोहरा जी,सुखिनन्द दहिया,लक्की सत्यनारायण नम्बरदार, ओमप्रकाश यादव, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

error: Content is protected !!