22 जुलाई 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया मॉनसून की पहली दस्तक ने हीं पूरे हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार के नाले, नालियां, सिविरों, पानी निकासी मार्गों की सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी1 विद्रोही ने कहा कि जिस तरह मानसून की पहली वर्षा में ही प्रदेश भर के शहरों, कस्बों, सडक़ों, हाईवे पर जलभराव व मोहल्ले कीचड़, पानी से भरे, उससे अपने आप साबित हो गया कि मानसून आने से पूर्व सरकार व प्रशासन के नाले, नालियों, सिवरों, पानी निकासी मार्गो की सफाई के सभी दावे हवा-हवाई कागजी जुमले थे1 और सफाई मद में आया पैसा अधिकारी व सत्तारूढ़ संघी मिलकर हड़प गए1 विद्रोही ने कहा जब पहली वर्षा में ही यह हालत है तो भारी वर्षा होने पर स्थिति क्या होगी यह बताना भी बेमानी है1 बहुत से शहरों कस्बों में वर्षा के दो दिन बाद तक भी जलभराव रहा1 और कहीं 6 से 8 घंटे तक वर्षा का पानी नहीं निकल पाया1 नालिया, नालें, सीवर चोक हो गए जिसके चलते आवासीय मोहल्लों में गंदगी, कीचड़ की भरमार हुई1 विद्रोही ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बस अड्डों, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, बाजारों में पानी भर गया1 जिससे आमजनों को भारी परेशानी हुई1 कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में जहां ज्यादा सफाई की जरूरत है1 परंतु वर्षा ने सरकार, प्रशासन की सफाई व्यवस्था को बेनकाब करके चेतावनी दी गंदगी, कीचड़ के कारण मॉनसून में मलेरिया, डेंगू व पेट रोग की बीमारियां बढ़ेगी1 प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा कोरोना संकट के बोझ को ही बर्दाश्त नहीं कर पा रहा1 अब मानसून वर्षा के कारण मलेरिया, डेंगू, बुखार, दस्त के मरीजों के दबाव को किसी भी सूरत में झेलने की स्थिति में नहीं है1 विद्रोही ने कहा जब हरियाणा भाजपा सरकार व उसके प्रशासन के निकम्मेपन के चलते जलभराव के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों को न्योता दे रहा हो तो स्वास्थ्य ढांचा तो और चरमराएगा ही व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना तय है1 अभी भी समय है सरकार व मुख्यमंत्री जुमलेबाजी करने बजाए पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था करवाएं1 नाले, नालियों, सिविरों, पानी के निकासी मार्गों को साफ करे ताकि स्थिति हाथ से ना निकल सके1 जलभराव होने से संभावित बीमारियों से बचा जा सके1 Post navigation हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का परिणाम 80.34 प्रतिशत रहा हरियाणा में 22 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रदेश में सभी प्रकार की जमीन की रजिस्ट्रियां बन्द