भूमि रिकॉर्ड होगा डिजिटल ,किसी भी तहसील से करवा सकेंगे रजिस्ट्री, चंडीगढ़। भू.रिकॉर्ड ऑनलाइन का काम शुरू के कारण हरियाणा में 17 अगस्त तक किसी भी तहसील में नही होगी रजिस्ट्री. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया था कि देश मे पहला राज्य हरियाणा होगा जहां भूमि रिकॉर्ड डिजिटल होगा और किसी भी तहसील में रजिस्ट्री करवा सकेंगे इस पर काम शुरू हो गया है जहां भू-रिकॉर्ड के लिए कार्य शुरू हो गया है. इसी लिया 17 अगस्त तक हरियाणा की तहसीलों में रजिस्ट्री के कार्यो को बन्द किया गया है और ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए काम जारी है जिसमे सॉफ्टवेयर उपडेट हो रहे है इस कार्य के पूर्ण होने पर भूमि रिकॉर्ड डिजिटल हो जाएगा उसके बाद एक तहसील में दस्तावेज जमा होने के बाद किसी भी तहसील से रजिस्ट्री करवा सकेंगे ऑनलाइन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण होने पर देश मे पहला राज्य बनेगा हरियाणा जहाँ भूमि रिकॉर्ड डिजिटल होगा और किसी भी तहसील से हो सकेगी रजिस्ट्री और इससे वर्कलोड कम होगा और लोगो को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध होगी Post navigation सरकार व प्रशासन के सफाई के सभी दावे हवा-हवाई पहली वर्षा में ही नालिया, नालें, सीवर चोक : विद्रोही हरियाणा पुलिस को मिली बडी कामयाबी