कुशल नेतृत्व में 1 किलो 875 ग्राम स्मैक सहित महमूदाबाद उत्तरप्रदेश निवासी मोहमद साफी पिंडारा ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार, स्मैक की मार्किट कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये,आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने की आगामी कार्रवाई,आरोपी को अदालत से लिया 4 दिन के रिमांड पर, चण्डीगढ- 22 जुलाई- सीआईए टीम जींद ने पिंडारा ओवर ब्रिज के पास गुप्त सूचना के आधार पर महमूदाबाद जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी मोम्मद साफी को 1 किलो 875 ग्राम स्मैक सहित काबू किया है। स्मैक की मार्किट कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ने की सफलता सीआईए टीम को डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व से मिली । पुलिस ने आरोपी साफी को बुधवार अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए जींद इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि डीआईजी के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में टीम ने बड़ी मात्रा में स्मैक के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो एएसआई प्रवीन कुमार अपनी टीम के साथ पिंडारा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो पहले से ही वहां एक व्यक्ति बैग लिए खड़ा था और कहीं पर फोन मिला रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास स्मैक से भरा बैग मिला। पुलिस ने आरोपी को स्मैक सहित काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला के महमूदाबाद का रहने वाला है और वहां से स्मैक लेकर आया था तथा जींद के आसपास में इसे सप्लाई करना था कि इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को बुधवार अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि नशीले का काम करने वाले लोगों के गिरेबान तक पहुंचा जा सके। Post navigation हरियाणा में 22 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रदेश में सभी प्रकार की जमीन की रजिस्ट्रियां बन्द दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली