पुनहाना कृष्ण आर्य सहगल फाउंडेशन व नेस्ले इंडिया के सहयोग से उपमंडल के गांव रहिडा में वृद्धि परियोजना के तहत दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत गांव की विभिन्न गलियों में साफ सफाई की गई तथा सभी गलियों को सैनिटाइज किया गया। उक्त जानकारी वृद्धि परियोजना की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शाहीन खातून ने दी। शाहीन खातून ने बताया कि परियोजना के तहत गांव की विभिन्न गलियों में जाकर छोटे-छोटे ग्राम स्वच्छता समूह बनाए गए तथा उनकी बैठक कर उन्हें साफ सफाई, मास्क पहनने, समय-समय पर गलियों व घर को सैनिटाइज करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई। इसके अलावा महिलाओं की भी जागरूकता बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव संबंधित उपाय व सावधानियां उन्हें बताई गई। गांव के लोगों ने दो दिवसीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विशेष रूचि लेकर वृद्धि परियोजना को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। Post navigation भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ को बधाई पुनहाना नगरपालिका उपाध्यक्ष बलराज सिंगला ने संभाला कार्यभार