भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक
गुरुग्राम। गुरुग्राम की भौंडसी जेल सदा ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है। माना जाता रहा है कि जेल में मोबाइल, नशा आदि की सप्लाई कैदियों को मिलती रही है। आज इसकी पुष्टि हुई लगती है।

आज पुलिस ने जेल के सुपरिन्टेंडेंट धर्मबीर चौटाला व उसके उत्तर प्रदेश के साथी रवि उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे एक सिम कैदियों तक पहुंचाने के लिए 20 हजार रूपए तक लेते थे। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और हिरासत के दौरान आरोपियों के साथ इनकी संलप्तिता और आरोपियों के बारे में जांच और पूछताछ की जाएगी।

इस कांड में कहा जा रहा है कि आरोपी जेल के सुपरिन्टेंडेंट धर्मबीर चौटाला कैदियों को मोबाइल सिम, नशीले पदार्थ सप्लाई किया करता था। इसकी शिकायत पुलिस को मिल भी रही थी, जिसके बाद क्राइम टीम ने यह कार्यवाही की और जेल के सुपरिन्टेंडेंट धर्मबीर चौटाला के निवास से 11 चालू सिम, मोबाइल और सवा दौ सौ ग्राम चरस भी बरामद की है।