– संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री के नेतृत्व में 300 से अधिक झुग्गियों को हटाकर बेशकीमती सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त– ब्रिस्टल चौक तथा ओमनगर में अतिक्रमण को भी हटाया गया गुरूग्राम, 23 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा गठित इनफोर्समैंट टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में वीरवार को संयुक्त आयुक्त-3 हरीओम अत्री के नेतृत्व में जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने सिकन्दरपुर स्थित अरावली क्षेत्र में बनी हुई 300 से अधिक झुग्गियों को हटाकर बेशकीमती सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया। इसके साथ ही टीम ने ब्रिस्टल चौक तथा आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण को भी हटाया। अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई जोन-1 क्षेत्र में भी जारी रही। सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर वीरवार को कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता विक्की कुमार की टीम ने ओमनगर की गलियों में अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। ज्ञात हो कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने निगम क्षेत्र के चारों जोनों में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण तथा अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने हेतु जोनवाईज अलग-अलग टीमों का गठन किया हुआ है। इन इनफोर्समैंट टीमों के नेतृत्व की जिम्मेदारी सहायक अभियंताओं को दी गई है तथा सहायक अभियंताओं को ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी बनाया हुआ है, ताकि जरूरत अनुसार कार्रवाई की जा सके। निगमायुक्त द्वारा इनफोर्समैंट टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे निगम की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाकर उन्हें सुरक्षित करवाएं, ताकि दुबारा से कब्जा ना होने पाए। इसके साथ ही सडक़ों, फुटपाथों, बाजारों तथा चौक-चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त करें। Post navigation मच्छरजनित बीमारियों से रोकथाम के लिए अब तक जिला के 72 तालाबों में डाली गई गंबूजिया मछली पालिका कार्यालय की साइट … मौके पर ने कोई शिलापट्ट और ना ही कोई शिलान्यास पट्ट