-यादव सभा ने हवा सिंह सांगवान के खिलाफ की कार्रवाई की मांग। -यादव धर्मशाला में बैठक कर हवा सिंह सांगवान के बयान पर जताया रोष। – सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मानने पर दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी। -सरताज ग्रूप ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत अशोक कुमार कौशिक नारनौल । फेसबुक पर अहीर राजा व 1857 संग्राम के नायक राव तुलाराम पर किये गये कमेंट को लेकर अहीरवाल में तेजी से जन आक्रोश फैल रहा है। इस मामले में बैठकों के दौर के साथ पुलिस शिकायत भी कराई गई है। भविष्य में यह मामला तूल पकड़ सकता है। हवा सिंह सांगवान, जो कि सीआरपीएफ के रिटायर्ड कमांडेंट हैं, ने भारत माता के वीर सपूत एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी अमर शहीद राजा राव तुलाराम को अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कायर व भगोड़ा बताकर अपनी ओच्छी मानसिकता का परिचय दिया है जिसकी यादव सभा, महेंद्रगढ़ कटु भर्त्सना करती है तथा हवा सिंह सांगवान पर मानहानि का दावा डालने की चेतावनी देती है। इस मामले को लेकर सरताज ग्रूप के पीआरओ कुलदीप यादव ने महेंद्रगढ़ पुलिस थाना में आनलाईन शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने उचित कारवाई की मांग की है।इस पूरे मामले में रामपुरा हाऊस का मौन लोगों को उद्वेलित कर रहा है। रामपुरा हाऊस के ज्येष्ठ भाजपा के रेवाडी़ गुरुग्राम सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्दजीत सिंह, मंझौले राजा राव अजीत सिंह, छोटे राजा याज्ञवेन्दर सिंह उर्फ़ बलजीत सिंह, युवा नेत्री आरती राव और युवराज अर्जुन सिंह की चुप्पी अहीरवाल के लोगों को अखर रही है। अभी तक इन नेताओं के कोई चेहते भी मैदान में नही आये है। इधर नांगल चौधरी से भाजपा विधायक डाक्टर अभय सिंह ने कहा है कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में आपस में द्वेष पैदा करने के लिए कुछ बीमार मानसिकता के लोग करते हैं। उन्हें नहीं पता इस तरह की बातों से समाज को कितना नुकसान होता है। हर शिक्षित और संवेदनशील व्यक्ति को इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। जिला प्रमुख राजेश देवी ने भी अविलम्ब कारवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि समय रहते ठोस कारवाई नही होती है तो आन्दोलन किया जायेगा।इस विषय पर डॉ0 प्रेमराज यादव की अध्यक्षता में स्थानीय यादव धर्मशाला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक तत्काल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हवा सिंह सांगवान द्वारा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दिए गए तथ्यों का बिंदुवार उत्तर दिया गया जोकि इस प्रकार से हैं :- हवा सिंह सांगवान जैसे ओच्छी मानसिकता व भाईचारे के दुश्मन को इतिहास की जानकारी नहीं है जबकि राव तुलाराम की अगुवाई में 1857 की क्रांति के दौरान नसीबपुर (नारनौल) के मैदान में क्षेत्र के 5000 योद्धाओं ने अपनी कुर्बानी दी थी जो कि महाभारत के युद्ध के उपरांत अकेला ऐसा उदाहरण है। जबकि उसी समय कुछ गद्दारों ने अंग्रेजों का साथ देकर इस संग्राम को विफल कर दिया था और जहां तक अंग्रेजों द्वारा अहीर रेजिमेंट नहीं बनाने का सवाल है तो उसका कारण इस कौम का उद्देश्य अंग्रेजों से टक्कर लेकर देश आजाद कराना था और अहीर कौम जोकि एक मार्शल कौम है जिन्होंने शक्तिशाली होने के कारण अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नहीं की थी और इतिहास गवाह है कि देश की खातिर बलिदान देने में इस कौम के वीर सदैव अग्रणी रहे हैं। -पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल द्वारा शहीदी दिवस का जो अवकाश रद्द किया गया वह एक राजनैतिक षड़यंत्र था जिसे जननायक चौधरी देवीलाल ने अपने मुख्यमंत्री काल में श्रेयकर एवं अनिवार्य मानते हुए पुनः छुट्टी जारी कर दी थी और आज भी शहीदी दिवस पर तमाम बलिदानियों को देशवासियों द्वारा याद किया जाता है। यादव रेजिमेंट गठन का मुद्दा केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है और पूरा यादव समाज इस मुहिम के लिए अपना संघर्ष लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रखेगा और इस उद्देश्य प्राप्ति के लिए यादव समाज किसी भी प्रकार की असामाजिक एवं संसदीय गतिविधि जैसे आगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट, बलात्कार इत्यादि कुकृत्यों का सहारा नहीं लेगा। वहीँ दूसरी तरफ यादव सभा का यह भी वक्तव्य है कि देश में अनेक समुदायों और क्षेत्र आधारित रेजिमेंटें हैं जिनका यादव समाज ने कभी भी विरोध नहीं किया है।देशभर में भवनों एवं सड़कों इत्यादि पर शहीद राव तुलाराम के नामकरण को लेकर हवा सिंह ने जो निम्न स्तरीय सोच प्रदर्शित की है वह इस व्यक्ति के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। हालांकि हवा सिंह सांगवान ने इस पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट से हटा दिया है लेकिन फिर भी यादव सभा महेंद्रगढ़ हवा सिंह को चेतावनी देती है कि यदि उसने अपनी इस समाज विरोधी हरकत पर तत्काल सार्वजनिक तौर पर क्षमा याचना नहीं की तो संपूर्ण यादव समाज कानूनी कार्रवाई करने पर विवश हो जाएगा। हवा सिंह सांगवान जैसे ओच्छी मानसिकता व भाईचारे के दुश्मन को इतिहास की जानकारी नहीं है जबकि राव तुलाराम की अगुवाई में 1857 की क्रांति के दौरान नसीबपुर (नारनौल) के मैदान में क्षेत्र के 5000 योद्धाओं ने अपनी कुर्बानी दी थी जो कि महाभारत के युद्ध के उपरांत अकेला ऐसा उदाहरण है। जबकि उसी समय कुछ गद्दारों ने अंग्रेजों का साथ देकर इस संग्राम को विफल कर दिया था और जहां तक अंग्रेजों द्वारा अहीर रेजिमेंट नहीं बनाने का सवाल है तो उसका कारण इस कौम का उद्देश्य अंग्रेजों से टक्कर लेकर देश आजाद कराना था और अहीर कौम जोकि एक मार्शल कौम है जिन्होंने शक्तिशाली होने के कारण अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नहीं की थी और इतिहास गवाह है कि देश की खातिर बलिदान देने में इस कौम के वीर सदैव अग्रणी रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल द्वारा शहीदी दिवस का जो अवकाश रद्द किया गया वह एक राजनैतिक षड़यंत्र था जिसे जननायक चौधरी देवीलाल ने अपने मुख्यमंत्री काल में श्रेयकर एवं अनिवार्य मानते हुए पुनः छुट्टी जारी कर दी थी और आज भी शहीदी दिवस पर तमाम बलिदानियों को देशवासियों द्वारा याद किया जाता है। यादव रेजिमेंट गठन का मुद्दा केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है और पूरा यादव समाज इस मुहिम के लिए अपना संघर्ष लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रखेगा और इस उद्देश्य प्राप्ति के लिए यादव समाज किसी भी प्रकार की असामाजिक एवं संसदीय गतिविधि जैसे आगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट, बलात्कार इत्यादि कुकृत्यों का सहारा नहीं लेगा। वहीँ दूसरी तरफ यादव सभा का यह भी वक्तव्य है कि देश में अनेक समुदायों और क्षेत्र आधारित रेजिमेंटें हैं जिनका यादव समाज ने कभी भी विरोध नहीं किया है।देशभर में भवनों एवं सड़कों इत्यादि पर शहीद राव तुलाराम के नामकरण को लेकर हवा सिंह ने जो निम्न स्तरीय सोच प्रदर्शित की है वह इस व्यक्ति के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। हालांकि हवा सिंह सांगवान ने इस पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट से हटा दिया है लेकिन फिर भी यादव सभा महेंद्रगढ़ हवा सिंह को चेतावनी देती है कि यदि उसने अपनी इस समाज विरोधी हरकत पर तत्काल सार्वजनिक तौर पर क्षमा याचना नहीं की तो संपूर्ण यादव समाज कानूनी कार्रवाई करने पर विवश हो जाएगा। इस प्रकार की तथ्यहीन पोस्ट डाल के माध्यम से जातिगत टिप्पणी करके हवा सिंह सांगवान ने 36 बिरादरी के भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिस पर यादव सभा महेंद्रगढ़ जाट समाज से भी अपील करती है कि इस प्रकार की विकृत मानसिकता के व्यक्ति का बहिष्कार कर वे भी सामाजिक एकता एवं सद्भावना का प्रयास करें। इस अवसर पर यादव सभा के उप प्रधान महावीर प्रसाद, ब्रह्मदेव आर्य, सचिव रोहताश सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सह सचिव जगदेव सिंह, कार्यकारिणी सदस्य वेदपाल, बलवंत सिंह बोहरा, बहादुर सिंह थानेदार, मलखान सिंह, कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा, रघुवीर सिंह, लाल सिंह राव, प्रदीप बालरोडिया, हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल भगडाना और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Post navigation पीटीआई पद के आवेदन कर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करके 1983 पीटीआई की परीक्षा आयोजित कर भर्ती करने की मांग की। नारनौल क्षेत्र में हो फिल्म सिटी की स्थापना: बोहरा