स्थानीय दफ्तरों को परमिशन की इजाज़त दी जाए ताकि प्रोड्यूसर्स को भटकना न पड़े 

अशोक कुमार कौशिक

नारनौल। दक्षिणी हरियाणा के सुप्रसिद्ध कलाकार भारत बोहरा ने सरकार तथा स्थानीय प्रतिनिधियों से नारनौल- क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के नारनौल शहर व आसपास काफी अच्छी लोकेशन है। यहां अनेक ऐतिहासिक इमारते और पर्यटक स्थल है। सरकार के ऐसा करने से न केवल राजस्व बढ़ेगा अपितु हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

श्री बोहरा ने कहा कि सरकार से हमारे ऐतिहासिक और पौराणिक रूप से समृद्ध क्षेत्र जिला महेंद्रगढ़ के लिए एक छोटी सी माँग है। उन्होंने सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी के विधायक अभयसिंह यादव तथा अटेली से विधायक सीताराम यादव अनुरोध किया है कि वह हमारे क्षेत्र जिसका वो प्रतिनिधित्व करते हैं इस स्थान पर यानी नारनौल जो कि अपने आप मे फ़िल्म सिटी जैसा है यहां वो सब मौजूद है जो एक फ़िल्म सिटी में जरूरत होती हैं ।

यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से समृद्ध है । पहाड़ो की श्रृंखला, नदी नालों जोहड, वन क्षेत्र, घाटियां, पुराने महल-किले  हवेलियां, बावडिया, झीलों, आलीशान मन्दिरो और नए पैटर्न पर बनी पुरानी झोपड़ियां उपलब्ध है। खेत खलिहानों से मरुभूमि तक हरियाणा की इस सबसे ज्यादा हिस्टोरिकल पैलेस की खान नारनौल को फ़िल्म सिटी घोषित करवाये। 

फिल्मों निर्देशक बोहरा ने कहा कि ओमप्रकाश यादव जो इस वक़्त हरियाणा सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साहब की वजारत में आला वज़ीर की हैसियत रखते है । इस क्षेत्र को फ़िल्म सिटी घोषित करवाते ही इस अति प्राचीन और पिछड़े जिले और इलाके को अतिरिक्त आय के साधन प्रशासन और स्थानीय लोगों को उपलब्ध होंगे। वैसे भी हरियाणा के लगभग 70 प्रतिशत गाने और फिल्में इसी इलाके में शूट होते हैं । यदि सरकार थोड़ा ध्यान दे तो यहां लोगो को एक बड़ी आय का साधन सरकार जुटा कर दे सकती है 

तमाम प्राचीन स्थलों पर एक फिक्स की डिपाजिट  1000-2000 जो उचित हो और निर्माता वहन कर सके लेने लगे तो आर्केयोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया को एक अलग से इन्कम होगी और वही बाहर से फ़िल्म निर्माता भी आकर्षित होंगे । जो एक इनकम का साधन बनेंगे ।

 उन्होंने मांग की कि इसके लिए स्थानीय दफ्तरों को परमिशन की इजाज़त दी जाए ताकि प्रोड्यूसर्स को भटकना न पड़े परमिशन के लिए । ये हमारीं गुजारिश है स्थानीय नेताओं और मंत्री से है और वो उनकी इस मांग को ऊपर तक पहुंचाए ताकि इस क्षेत्र की जनता उनको युगों युगों तक याद रखे।

error: Content is protected !!