अशोक कुमार कौशिक

नारनौल। मंगलवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव से उनके आवास पर 1983 पीटीआई पद के आवेदन कर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करके 1983 पीटीआई की भर्ती को जल्द से जल्द लिखित परीक्षा आयोजित कर नए सिरे से भर्ती करने की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल के प्रधान सतवीर सिंह ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को अपनी मांगों के संबंध में बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1983 पीटीआई पदों की भर्ती को भर्ती के दौरान अनियमताए पाये जाने पर रद्द किया जा चुका है। सरकार द्वारा 1983 पीटीआई पद के आवेदन कर्ताओं से दोबारा आवेदन मांगा जा चुका है। इसलिए अब इस भर्ती प्रक्रिया को तुरंत पूरा किया जाए। 

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल मे हुए इस भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों को दूसरी कैटेगरी में शामिल किया गया है।  जबकी ऐसा नही किया जा सकता। वही चयन प्रकिया के दौरान कांग्रेस नेताओं के इशारे पर कई बार चयन प्रकिया के नियमों में बदलाव किया गया। कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो पीटीआई पद के आवेदन के उस समय योग्य नहीं थे तथा इस भर्ती प्रक्रिया में कांग्रेस शासनकाल में क्षेत्र विशेष के लोगों को सिफारिशों से भर्ती किया गया है।

इस पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर कानूनी राय ले रही है तथा आपकी मांगों को सरकार जरूर ध्यान में रखेगी।फोटो- 8 एनएनएल-1983 पीटीआई पद के आवेदन कर्ता मंगलवार को मंत्री ओमप्रकाश यादव को ज्ञापन सौंप तुरंत भर्ती किए जाने की मांग करते हुए।

error: Content is protected !!