हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मेवात के मामलों पर बैठक की जिसमें पुनहाना व फिरोजपुर झिरका विधायक चौधरी मुहम्मद इल्यास व चौधरी मामन खान साथ मौजूद थे। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि छह मुद्दे मुख्य थे जिनपर मुख्यमंत्री से उन्होंने दोनों विधायकों के साथ बातचीत की है। सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में मेवात में भाईचारे से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता की थी जिसमें सभी स्थानीय विधायक सहित राजनैतिक पार्टियों के नेता मौजूद थे। उस बैठक में इस बात को सीएम ने माना था कि मीडिया चैनल जैसे सुदर्शन न्यूज़ इलाके के भाईचारे को लेकर गलत दुष्प्रचार करने का काम किया है और ऐसे चैनलों पर कठोर करवाई की जायगी, लेकिन अभी तक कोई भी करवाई इस मामले में उन्होंने आश्वाशन के बावजूद नहीं की है, इस संबंध में सीएम से बातचीत हुई है। सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने बताया कि नूह मेवात जिले में ड्रेनों में पानी छोड़ने के लिए बात हुई है और बातचीत के बाद पानी अब कुछ छोड भी दिया गया है। महताब अहमद ने कई गांवों में जाकर ये देखा भी है और लोगों से बातचीत भी की है। आफताब अहमद ने कहा कि किसान की पीड़ा जायज़ है कि उसे पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा, ऊपर से बरसात भी नहीं हुई, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि मेवात के किसानों को जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में पानी मिले। बता दें कि बीते सप्ताह ही नूह विधायक ने सरकार को चेताया था कि जल्द पानी नहीं मिला तो तीनों विधायक धरना प्रदर्शन तक कर सकते हैं। अब कुछ पानी मिला है जिससे कुछ राहत किसानों को मिलेगी। सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने बताया कि नूह जिले के कोराली गांव में गुड़गांव शहर की गन्दगी के लिए डंपिंग यार्ड रद्द किया जाए ये सीएम से मांग की गई है। कांग्रेस राज में हमने अलवर गुड़गांव मार्ग को 248 ए राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया था, नूह से गुड़गांव फोर लेन कर दिया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद मामले में आगे प्रगति नहीं हुई है, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई। तीनों विधायकों ने मांग रखी है किकोरोना के कारण लॉक डाउन होने से मेवात में रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है, मेवात के लोगों को रोज़गार मुहैय्या कराने की दिशा में काम करते हुए यहां खनन शुरू किया जाए। सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने बताया कि मेवात जिले में पुलिस द्वारा कई गांवों में अनुचित तरीके से परेशान करने का मामला संज्ञान में आया, कई गांवों को घेर कर पुलिस गलत तरीके से लोगों को तलाशी के बहाने परेशान करती है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कई बार ओवरलोडिंग के नाम पर ट्रैक्टर चालकों को गलत रूप से परेशान किया जाता है जो सही नहीं है।मुख्यमंत्री से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि जनता को अनुचित तरीके से परेशान नहीं किया जाए। Post navigation पुन्हाना नगरपालिका प्रधान रूबीना बेगम भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हुई पदमुक्त। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ को बधाई