पुनहाना कृष्ण आर्य

पुनहाना नगर पालिका प्रधान रुबीना बेगम को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर एडीशनल चीफ सेक्टरी एसएन रॉय द्वारा पद मुक्त कर दिया गया है। अर्बन लोकल बॉडीज द्वारा नगर पालिका प्रधान रुबीना बेगम को हटाए जाने की सूचना जिला उपायुक्त मेवात, रुबीना बेगम व नगर पालिका कार्यालय में भेज दी गई है। रुबीना बेगम के पद से हटते ही विपक्षी पार्षदों में जहां खुशी का माहौल है, वहीं नपा प्रधान समर्थकों में मायूसी का माहौल है।

गौरतलब है कि लंबे समय से पुनहाना नगर पालिका में प्रधान रुबीना बेगम की कार्यशैली से नाखुश विपक्षी पार्षदों ने प्रधान व नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। विपक्षी पार्षदों द्वारा मामले की शिकायत जिला प्रशासन व सरकार से की गई थी। विपक्षी पार्षदों का आरोप था कि नगर पालिका प्रधान व नगर पालिका प्रशासन ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग करते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया है। नगर पालिका प्रधान ने नगर पालिका प्रशासन के साथ मिलीभगत करते हुए यूपी कैनाल की जगह पर अवैध रूप से सडक़ बनवाई, अंबेडकर पार्क के पास दलित चौपाल निर्माण के नाम पर धांधली की है। इसके अलावा कई जगह पर सडक़ें, नालियां व चौपाल बनाने के नाम पर सरकारी राशि का गबन किया गया है। ऐसे में मामले की शिकायत होने के बाद हरियाणा अर्बन लोकल बॉडीज द्वारा मामले की जांच कराई गई तथा जांच में सभी आरोप सही पाए गए। ऐसे में सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए हरियाणा अर्बन लोकल बॉडीज के एडिशनल चीफ सेक्टरी एसएन रॉय ने रुबीना बेगम को तुरंत प्रभाव से से पद मुक्त कर दिया।

error: Content is protected !!