गुरूग्राम , 21 जुलाई। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राज यादव ने बताया कि गुरूग्राम के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की पिछले चार वर्षों की खेल उपलब्धियों के आधार पर भीम पुरस्कार देने के लिए खेल विभाग द्वारा 15 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये आवेदन वैबसाईट -ूूूण्ींतलंदंेचवतजेण्हवअण्पद -Uhuntintalandchwatjenhvapad पर उपलब्ध हैं। श्रेणियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष-2017-18 के लिए केवल दृष्टिहीन तथा बधिर प्रतिभावान खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2017 तक की कोई उपलब्धि रही हो । इसी प्रकार, 2018-19 के लिए 1 अप्रैल 2014 से लेकर 31 मार्च 2018 तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, 2019-20 के लिए 1 अप्रैल 2015 से लेकर 31 मार्च 2019 तक खेलों के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी तथा वर्ष-2020-21 के लिए 1 अप्रैल 2016 से लेकर 31 मार्च 2020 तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नही किया जाएगा। Post navigation जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किया जाएगा जागरूक होम आइसोलेशन को गंभीरता से लें कोरोना संक्रमित मरीज