एटीएम से फ्रॉड करने के मामले में आरोपी को दोबारा फिर लिया रिमांड पर क्लोन मशीन व राशि बरामद

हांसी ,21 जुलाई । मनमोहन शर्मा 

 पुलिस अधीक्षक  लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए शहर थाना के अंतर्गत आने वाली  किला बाजार चौकी के हैड कांस्टेबल जगदीप कुमार  ने एक आरोपी को एटीएम का क्लोन बनाकर लोगों से ठगी करने के मामले में विस्तार किया था  गिरफ्तार  किए गए ।

 आरोपी की पहचान अनिल पुत्र धर्मवीर निवासी रोहनात हाल राम सिंह कॉलोनी  के रूप में हुई जिसको भिवानी रोड हांसी से  गिरफ्तार किया था  अनिल उपरोक्त भोले भाले लोगों को एटीएम पर मदद करने के बहाने मशीन पर उनका एटीएम का डाटा मशीन द्वारा कॉपी करके और उसे डमी एटीएम में डाल कर एटीएम का क्लोन तैयार करके आम जनता व भोले भाले लोगो  के साथ ठगी करता था 

जिसमें  सितंबर 2019 में तिकोना पार्क हांसी निवासी कृष्ण कुमार ने अभियोग अंकित करवाया कि उसके  बैंक खाते से पैसे निकाल लिए किला  बाजार चौकी के हैड कांस्टेबल जगदीप कुमार  ने मुखबिरी के आधार पर  कार्यवाही करते हुए अनिल उपरोक्त को गिरफ्तार किया था  गिरफ्तार करके  माननीय न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था  रिमांड के दौरान आरोपी से एटीएम क्लोन मशीन गांव रोहनात  से बरामद की गई तथा। 80 हजार रुपये पहले बरामद किए थे व अब  2 लाख 13 हजार रुपए  नगद बरामद किए गए वअन्य मामले में एक महिला  के खाते से नजदीक मलिक अस्पताल हांसी के पास से भी  भी   एटीएम से फ्रॉड किया था इस मामले में शामिल तपतिश करके  रिकवरी 28 हजार की गई वह यूनियन बैंक से राखी देवी के खाते से भी एटीएम फ्राड किया था जिस अभियोग में भी शामिल तपतिश करके  22 हजार  बरामद  किए हैं तथा आज  न्यायालय में पेश करके दोबारा से अनाज मंडी चौकी ने 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है इसमें अन्य साथियों की भी बारे में पूछताछ की जाएगी ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!