दूसरे राज्यों में कांग्रेस की आपसी कलह का फायदा हमे हरियाणा में होगा : धनखड़  

रमेश गोयत

चंडीगढ़, 21 जुलाई, 2020.  मंगलवार को भाजपा के विधायक दल की बैठक में भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का  स्वागत किया गया l  भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल , निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला,  केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, सांसद नायब सैनी, विधानसभा अध्यक्ष  ज्ञानचंद गुप्ता, ग्रहमंत्री अनिल विज, सहित पार्टी  के सभी विधायक उपस्थित थे । बैठक में सबसे पहले मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टण्डन के   आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पौधे भेंट कर और पट्टका पहना कर  नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का स्वागत किया ।

सभी विधायकों से औपचारिक परिचय के बाद प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्त्ता की यात्रा साधारण से असाधारण हो सकती है, यहाँ एक सामान्य से परिवार से आने वाला कार्यकर्त्ता प्रदेशाध्यक्ष  से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है l  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपसी कलह से उनका कुनबा टूट रहा है वो चाहे मध्यप्रदेश हो या राजस्थान हर जगह कार्यकर्त्ता कोंग्रेस को छोड़कर जा रहे है l राजनितिक रूप से हरियाणा में भी हमें इसका लाभ मिलेगा l उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमे एक साधनहीन साधारण से साधारण परिवार का कार्यकर्त्ता भी अगर चुनाव लड़ना चाहे तो पार्टी उसको सभी साधन उपलब्ध करवाती है, यहाँ तो सबको बिना मांगे ही मिलता है l

प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि  हमें प्रदेश की जनता ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्त्व में दूसरी बार सरकार के लिए चुनकर भेजा है l हमारा फर्ज बनता है हम अपनी क्षमताओं का सौ प्रतिशत उपयोग करके अपना सर्वश्रष्ठ जनता की सेवा में दे l हमारे सभी हर एक प्रयास जनता के हित से जुड़ा हो l  विपक्ष पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे कामों का विपक्ष विरोध कर रहा है मै विपक्ष से पूछना चाहता हूँ कि अगर किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल को सड़क के किनारे बेचना चाहता है तो क्या उसे रोकना चाहिए l  यह किसान के लिए अवसर की तरह है, आजादी की तरह है l न जाने विपक्ष इसका क्यों विरोध कर रहा है l  मोदी सरकार का यह फैसला किसान के हित में है ।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि यह तो भारतीय जनता पार्टी की कार्यपद्धति और संस्कार है  कि सरकार और संगठन के समन्वय से जनता के लिए बेहतर काम करें  l  प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 1996 से ओमप्रकाश धनखड़ ने अपनी यात्रा जिला अध्यक्ष से शुरू की थी उसके बाद प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई पदों पर रहते हुए पार्टी को मजबूत किया l यह और हर्ष का विषय है कि संगठन ने अब प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर इनको नई जिम्मेदारी सौपी है l  उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश में जनता की सेवा करना और हमारे अन्तोदय के सिधांत को लागू करना है l जब देश और प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ता है तो उसका लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुचे इसके लिए हम काम कर रहे है यही पार्टी की नीति भी है  l   हमने समाज के लिए न्यायपूर्ण व्यवस्था बनाई है l आज ही ई-सचिवालय पोर्टल लॉन्च किया है l अब व्यक्ति अपने घर बैठे बैठे ही सचिवालय में अपने मंत्री और अधिकारियों से मिलने का समय फिक्स कर सकते है l अब जनता को चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने होंगे जब सम्बंधित अधिकारी और मंत्री उपलब्ध हो तभी आकर अपना काम करवा सकेंगे l

error: Content is protected !!