प्रदेश का हर आदमी अपने आपको कर रहा असुरक्षित महसूस चंडीगढ़, 21 जुलाई: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हरियाणा प्रदेश भाजपा शासन में आए दिन हत्या, डकैती, लूट, गैंगरेप व नशे में अव्वल नम्बर पर हो गया है। कानून की हालत आज ऐसी हो गई है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आए दिन औसतन चार मर्डर, पांच रेप, एक गैंगरेप, 14 अपहरण और अनेकों चोरी व डकैती की वारदातें हो रही हैं। हररोज लगभग 50-60 वाहन चोरी हो रहे हैं जो कि आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य एजेंडा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना नहीं बल्कि प्रदेश की जनता को कैसे धर्म और जात-पात में बांटा जाए, उस पर है। इसका ताजा उदाहरण भाजपा के असम के मुख्यमंत्री द्वारा जाटों और सिखों पर की गई औच्छी टिप्पणी है जो इनकी मानसिकता को दर्शाती है। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को ऐसे हालात में लाकर खड़ा कर दिया कि हर आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है। किस तरह चोरियां कराई जाती हैं, इसका एक ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में देखने को मिला जहां एक व्यापारी को कोरोना के टेस्ट करने के लिए अस्पताल ले जाया गया और घर के बाहर कोरोना का नोटिस लगा दिया गया। चोर अस्पताल ले जाने वालों से मिलीभगत करके, ताला तोडकÞर घर में घुस गए तथा नौ घंटे तक आराम से बैठकर एक-एक फर्नीचर बर्तन समेत सब कुछ समेट कर ले गए। सोनीपत में आपराधिक प्रवृत्ति के लडकÞों द्वारा दो पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या व रोहतक में सरपंच की गोली मारकर हत्या, खरखौदा के गांव सैदपुर के पास हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या, नरवाना में दो बदमाशों द्वारा एक दुकानदार की तेजधार हथियार से गोद कर हत्या, अम्बाला शहर में एक 25 वर्षीय युवक की दिन-दहाड़े गोली गोली मार कर हत्या और चौटाला गांव में दो व्यक्तियों की सरेआम गोली मारकर हत्या दर्शाती है कि हरियाणा अपराधियों की पसंदीदा शरणस्थली बन गई है। Post navigation बरोदा उपचुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस ने कसी कमर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में रोड़वेज कर्मचारियों ने की आन्दोलन तेज करने की घोषणा