पैरा एथलीट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंचकूला का ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को सील कर दिया गया है. सोमवार से सैनिटाइजेशन किया जाएगा. पंचकूला. कोरोना वायरस हर तरफ अपना कहर बरपा रहा है. अब इसका शिकार खिलाड़ी भी बन रहे हैं. इसी के चलते पंचकूला का ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बंद करना पड़ा. दरअसल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रैक्टिस करने वाले एक पैरा एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ये ताइक्वांडो का खिलाड़ी है और स्पोर्ट्स कंपलेक्स के मल्टीपरपज हॉल में प्रैक्टिस करता था. एथलीट 9 जुलाई तक प्रैक्टिस करता रहा. उसके बाद लक्षण आने पर जब उसने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके बाद पंचकूला खेल विभाग में हड़कंप मच गया और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को बंद करना पड़ा. हालांकि, राहत की बात यह रही कि खिलाड़ी के कोच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब खेल विभाग सोमवार से पूरे स्पोर्ट्स कंपलेक्स में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करेगा. आने वाले तक कुछ दिनों तक कांप्लेक्स में किसी भी खिलाड़ी, कोच और अन्य व्यक्तियों को जाने की इजाजत नहीं होगी. पंचकूला के जिला खेल अधिकारी ने बताया के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद स्थिति को देखकर ही स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खोला जाएगा. लेकिन यह इतनी जल्दी संभव होने वाला नहीं है. हमारे लिए खिलाड़ी, कोच और स्टाफ की सुरक्षा सबसे अहम है, इसलिए सोमवार से सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा. Post navigation नियमो को ताक पर रख रहा मार्केटिंग बोर्ड भाजपा नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा पंचकूला ने दी बधाई