यह मशीन किसानों के लिए भविष्य मेंं आवश्यकता पडऩे पर कारगर सिद्घ होगी: डीसी अशोक कुमार कौशिक नारनौल। कनीना एसडीएम रणबीर सिंह के मार्गदर्शन में खंड कनीना के गांव पड़तल में स्थित मोनी इंजिनियरिंग वर्कस से अनूप व उमेद जाखड़ ने टिड्डी दल से किसानों की फसल बचाने के लिए मशीन तैयार की है। इस मशीन के शोर सेे एक एकड़ दूरी तक फसल को टिड्डी दल से बचाया जा सकता है। इस मशीन की कीमत लगभग सात हजार रूपए है। उपायुक्त आरके सिंह ने आज लघु सचिवालय परिसर मेंं इस मशीन का अवलोकन करते हुए कहा कि टिड्डी दल का आवागमन निश्चित नहीं है परंतु हम सबका दायित्व बनता है कि ऐसी समस्या का सामना करने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। अनूप व उमेद जाखड़ ने अपनी इस सोच को साकार रूप देने के लिए इस मशीन को तैयार किया है। इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस मशीन के शोर से टिड्डी दल एक एकड़ एरिया तक नहीं आता है। टिड्डियां एक समूह मेंं चलती हैं जिनकी संख्या लाखों मे होती है। यह टिड्डी दल जिस खेत में बैठ जाता है उसको खेत की फसल को पूरी तरह नष्ट कर देता है। उन्होंंने कहा कि एसडीएम रणबीर सिंह के मार्गदर्शन में अनूप व उमेद जाखड़ द्वारा बनाई गई यह मशीन किसानों के लिए भविष्य मेंं आवश्यकता पडऩे पर कारगर सिद्घ होगी। यह मशीन युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है। युवाओं को ऐसी चीजों से प्ररेणा लेकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम नारनौल मनीष फौगाट, एसडीएम कनीना रणबीर सिंह, नगराधीश मनोज कुमार, कृषि उपनिदेशक जसविंदर सिंह, के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। Post navigation पिछड़ा वर्ग आयोग के काम बधाई योग्य: सत्यव्रत शास्त्री मृतक विवाहिता का शव लेकर लघु सचिवालय पहुंचे ग्रामीण, पुलिस पर लगाया कार्रवाई नही करने का आरोप