सोहना! बाबू सिंगला.

कोरोना एक महामारी है| जिस पर सजगता से अंकुश लगाया जा सकता है| लापरवाही के कारण कस्बे में मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है| यह बात सोहना पुलिस चौकी प्रभारी सुंदरपाल ने बाज़ारों को बंद कराते वक्त दुकानदारों से कही|

इस मौके पर कई दुकानदार उलझते भी दिखाई दिए किन्तु पुलिस व परिषद् अधिकारियों ने उनको समझा-बुझाकर चलता कर दिया|

विदित है कि सोहना कस्बे में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिए हैं| प्रशासनिक आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने बाज़ारों में घूमकर दुकानों को बंद करा दिया| दुकानदार सुबह ही अपनी दुकानों पर पहुँच गये थे और बाज़ारों को खोल डाला था| दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी| किन्तु स्थानीय प्रशासन नगरपरिषद व पुलिस विभाग के बाज़ारों में पहुँचने पर स्थिति स्पष्ट होने लगी और दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर डाला|

कई दुकानदारों ने विरोध का प्रयास भी किया किन्तु प्रशासन के आगे उनकी एक न चली| उक्त कार्य को नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह व चौकी प्रभारी सुंदरपाल ने बखूबी निभाया|निभाया|

error: Content is protected !!