सोहना! बाबू सिंगला. कोरोना एक महामारी है| जिस पर सजगता से अंकुश लगाया जा सकता है| लापरवाही के कारण कस्बे में मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है| यह बात सोहना पुलिस चौकी प्रभारी सुंदरपाल ने बाज़ारों को बंद कराते वक्त दुकानदारों से कही| इस मौके पर कई दुकानदार उलझते भी दिखाई दिए किन्तु पुलिस व परिषद् अधिकारियों ने उनको समझा-बुझाकर चलता कर दिया| विदित है कि सोहना कस्बे में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिए हैं| प्रशासनिक आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने बाज़ारों में घूमकर दुकानों को बंद करा दिया| दुकानदार सुबह ही अपनी दुकानों पर पहुँच गये थे और बाज़ारों को खोल डाला था| दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी| किन्तु स्थानीय प्रशासन नगरपरिषद व पुलिस विभाग के बाज़ारों में पहुँचने पर स्थिति स्पष्ट होने लगी और दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर डाला| कई दुकानदारों ने विरोध का प्रयास भी किया किन्तु प्रशासन के आगे उनकी एक न चली| उक्त कार्य को नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह व चौकी प्रभारी सुंदरपाल ने बखूबी निभाया|निभाया| Post navigation सोहना कस्बा कोरोना महामारी के चलते 28 जुलाई तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा 31 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, करीब 13 लाख रुपए की राशि का जुर्माना लगाया गया