हांसी  , 13 जुलाई I मनमोहन शर्मा

  शिक्षक तालमेल कमेटी के निर्णय अनुसार क्रमिक अनशन के 29 वे दिन जिला हिसार के विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा विधायक नलवा व राज्यमंत्री अनूप धानक विधायक उकलाना एवं नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम को ज्ञापन देते हुए मांग की कि सरकार अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग कर इन शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं अविलंब बहाल करें तथा एक्स ग्रेशिया की अनुदान राशि भी शीघ्र बहाल करें। सभी शिक्षक संगठनों ने तीनों विधायकों के कैंप कार्यालय तक अपनी पीड़ा को दर्शाने के लिए प्रदर्शन और अपना रोष प्रकट किया ।

सभी शिक्षक संगठनों ने क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए मांग की कि सरकार इन 1983 पीटीआई अध्यापकों की बहाली का शीघ्र कोई रास्ता निकालें ।आज के क्रमिक अनशन की अध्यक्षता  संत लाल जी ने की व बरवाला खंड के 4 शारीरिक  शिक्षिकाएं सुशीला यादव प्रवीण कुमारी ममता रानी कमलेश कुमारी अनशन पर बैठी । शिक्षक संगठनों ने यह भी प्रश्न खड़ा किया कि सरकार यदि परीक्षा लेती है तो जो 38 से 40 शारीरिक शिक्षक अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए हैं उनके साथ कैसे न्याय करेगी।अतः सरकार तुरंत एक्स ग्रेशिया बहाल करें और शेष पीटीआई साथियों की सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करें। 

इस महामारी के समय में पी टी आई अध्यापकों की बर्खास्तगी की सभी शिक्षक संगठनों ने निंदा की है ।इन शारीरिक शिक्षकों ने अपनी मेहनत के बल पर प्रदेश का  देश में नाम रोशन किया है। बच्चों के सर्वांगीण विकास की कड़ी को आगे बढ़ाया है। स्कूल के अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस कड़ी में कल कुलदीप बिश्नोई विधायक आदमपुर जोगीराम सिहाग विधायक बरवाला व कमल गुप्ता विधायक हिसार को प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपेंगे ताकि देश प्रदेश की शिक्षा अपनी पटरी पर चलती रहे और 1983 परिवारों की रोजी रोटी का संकट शीघ्र समाप्त हो।   

सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम कोषाध्यक्ष, पवन कुमार खंड प्रधान सुरेंद्र मान , कर्मचारी महासंघ से विनोद कुमार,नरेश गोयल राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव सुरेश लितानी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के वरिष्ठ राज्य उपप्रधान जय वीर राज्य उप महासचिव प्रभु सिंह जिला उपप्रधान सुतार दिन मिर्जा बरवाला के प्रधान बाबूलाल हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष भगवान दत्त हरियाणा प्राथमिक टीचर एसोसिएशन से रणधीर बुरा जिलाध्यक्ष मास्टर वर्ग से जिलाध्यक्ष राज सिंह मलिक उप प्रधान मनजीत पवार हेमसा के राजेंद्र ढाडा आदि अनेक पदाधिकारियों के साथ समाजसेवी अजीत सिंह ,सरपंच सरसोद रतन सिंह हरियाणा यंग क्लब के मदन सिंह हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी मंच से सुभाष जी राज्य महासचिव,CITU से कामरेड सुरेश कामरेड मोहनलाल व सैकड़ों कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी से राजवीर सोरखी रामफल बौद्ध, हरिसिंह बगला,महिला समिति एवं पूर्व पार्षद बबली लांबा एवं सैकड़ों पी टी आई व अभिभावकों ने धरने को संबोधित करते हुए पीटीआई अध्यापकों की बहाली की मांग की। सरकार समय रहते इन शिक्षकों की बहाली शीघ्र करें अन्यथा यह आंदोलन उग्र रूप लेकर आगे बढ़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी I

error: Content is protected !!