25000 रुपये का था ईनाम चंडीगढ़, 13 जुलाई – हरियाणा पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे रेप के आरोपी को जिला हांसी से गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की है। 2010 के बाद गिरफतारी से बचने के लिए फरार आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर नौकरी भी की। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पुलिस जिला हांसी के गगनखेड़ी निवासी सुरेश उर्फ कालिया के रूप में हुई है, जिसने सितंबर 2010 में गांव के एक मंदिर में रहने वाली साध्वी से दुष्कर्म किया था। इस सिलसिले में सदर थाना हांसी में मामला दर्ज किया गया था और आरोपी तब से फरार था। जांच में पता चला कि अपराध करने के बाद, आरोपी दिल्ली भाग गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए नौकरी बदलता रहा। आरोपी ने राष्ट्रीय राजधानी में फूलों की रेहडी लगाई, ड्राइवर के रूप में कार्य किया तथा एक पावर मीटर कंपनी में भी नौकरी की। पुलिस को चकमा देने के लिए वह करीब 10 साल तक वहां छिपा रहा। केस की पडताल के दौरान, अदालत ने 2012 में आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया। पुलिस ने जुलाई 2018 में, उनकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा। पुलिस अधीक्षक, हांसी, श्री लोकेन्द्र सिंह द्वारा अनसुलझे मामलों की समीक्षा के दौरान उनका नाम सामने आया, जिस पर निगरानी करते हुए पुलिस ने आरोपी को पता लगाकर उसे गिरफतार कर लिया। Post navigation ओलावृष्टि से नष्ट रबी फसल 2019-20 का मुआवजा आज तक किसानों को क्यों नही मिला? सरकार विधायी शक्तियों का प्रयोग कर पीटीआई अध्यापकों की सेवाएं बहाल करें- विजय सिंह