अशोक कुमार कौशिक

 नारनौल। रोटरी क्लब नारनौल सिटी ने रविवार को रोटेरियन संदीप शुक्ला का जन्मदिन राव बंशीसिंह पार्क में पौधारोपण कर मनाया। रोटरी के नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट राजकमार यादव रातां वाले ने रोटरी के सभी साथियों के साथ पार्क में पौधारोपण कर उन्हे जन्मदिन की बधाई दी।

प्रधान ने कहा कि पौधे प्रकृति को बचाने में अहम योगदान देते हैं। इनसे हमें फल, फूल, छाया व ऑक्सीजन प्राप्त होती है। इसलिए हम सभी को अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। ताकि हमारे साथ साथ हमारे द्वारा लगाया पौधा भी विकसित होता रहे और सावन का माह पौधारोपण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना जाता है। क्योंकि इस माह में वर्षा से पौधों को पर्याप्त पानी मिलता है। संदीप शुक्ला ने सभी साथियों के साथ मिलकर पार्क में पौधारोपण किया तथा सभी को अपने घरों या आसपास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर रोटरी जोन के असिस्टेंट गर्वनर प्रवीण संघी, पूर्व प्रधान हितेश वर्मा, संजय गर्ग, विजय जिंदल, हितेन्द्र शर्मा, नरेश गोगिया, राजकुमार चौधरी, गोपाल मित्तल, डॉ मुकेश बंबोरिया, एडवोकेट अनिल गुप्ता, सीए विकास चौधरी, दिनेश गोयल, सर्वेश शांडिल्य, नवीन अग्रवाल, गीता गोयल, संगीता शर्मा, महक शुक्ला, गीतांजली चौधरी व नीलम चौधरी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!