हांसी ,12 जुलाई । मनमोहन शर्मा हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन जिला मुख्यालय पर जारी रहा अनशन का 28 वा दिन है। अनशन की अध्यक्षता के प्रधान पीटीआई पंकज कुमार ने की आज के क्रमिक अनशन पर राजबाला जी सावित्री देवी सुनील दत्त और संत लाल जी बैठे हैं । हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर आज शक्ति प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, विद्यालय अध्यापक संघ हरियाणा, राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ व हिसार के समस्त पीटीआई अध्यापकों ने हिसार के परिजात चौक से प्रदर्शन करते हुए बिश्नोई मार्केट राजगुरू मार्केट से होते हुए हिसार के राज्यसभा के सांसद सुभाष चंद्रा को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीटीआई विजय सिंह ने सांसद से आग्रह किया कि वे उनकी बात मुख्यमंत्री एवं संसद में रखें। राज्यसभा सांसद ने भी सभी पीटी अध्यापकों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी बात मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे तथा संसद में भी इस विषय को पुरजोर तरीके से पेश करेंगे इसके बाद सभी पीटीआई अध्यापक वापस धरना स्थल लघु सचिवालय पर पहुंच गए और अपना प्रदर्शन जारी रखा। आज धरना स्थल पर ग्राम पंचायतें सामाजिक संगठन खेल संगठन आदि में पी टी आई अध्यापकों को अपना पूर्ण समर्थन दीया । धरना स्थल पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के साथ साथ हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा ड्राइंग टीचर एसोसिएशन हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन भारत की जनवादी नौजवान सभा पीजीटी टीजीटी पात्र अध्यापक संघआदि ने धरने का समर्थन किया Post navigation केवल डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ही मीडिया को बयान देने के लिए अधीकृत : सिविल सर्जन जब तक सरकार शारीरिक शिक्षकों की सेवा बहाल नही करती ,आन्दोलन जारी रहेगा : महावीर सिंह