हांसी ,12 जुलाई । मनमोहन शर्मा हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन जिला मुख्यालय पर जारी रहा आज अनशन का 28 वा दिन है। आज के अनशन की अध्यक्षता हांसी -1के प्रधान पीटीआई महावीर सिंह ने की। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रधान पी टीआई विजय सिंह में बताया कि सरकार जब तक 1983 पीटीआई अध्यापकों को पूर्ण सेवा बहाल नहीं करती तब तक इन पीटीआई अध्यापकों का संघर्ष चलता रहेगा पी टी आई अध्यापकों की केवल एक ही मांग है कि सरकार उन्हें कोई अध्यादेश लाकर पुनः सेवा बहाल करने का काम करे। ताकि इन 1983 परिवारों को बेरोजगारी के दलदल से बाहर निकाला जा सके आज के धरने पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन, हरियाणा राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा ड्राइंग टीचर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन भारत की जनवादी नौजवान सभा पीजीटी टीजी टी पात्र अध्यापक संघ और अखिल भारतीय किसान सभा ने पी टी आई अध्यापकों के धरने को पूर्ण रूप से समर्थन दीया Post navigation शारीरिक शिक्षकों ने राज्यसभा के सांसद डाक्टर सुभाष चन्द्रा को दिया मागों का ज्ञापन दुष्कर्म के मामले में 10 साल से फरार आरोपी काबू